दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया - केकेआर ने एसआरएच को हराया

ओपनर नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स

By

Published : Apr 11, 2021, 11:26 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 11:48 PM IST

नई दिल्ली :ओपनर नितीश राणा (80) और राहुल त्रिपाठी (53) रनों की पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया है.

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान (2/24) शानदार गेंदबाजी की और केकेआर के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाले रखा. वही दूसरी ओर धीमी पिच पर अन्य प्रभावी साबित हुए.

188 रनों का पीछे करनी उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान डेविड वार्नर (3) और रिद्धिमान साहा (7) का विकेट जल्द ही गिर गया. उसके बाद जॉनी बेयरस्टो शानदार अर्धशतक बनाया लेकिन इसके बावजूद अंत में पांच विकेट पर केवल 177 रन ही बना सके.

पारी के पहले ओवर में वार्नर को हरभजन की गेंद पर उस समय जीवनदान मिला जब कमिंस ने उनका कैच छोड़ दिया. हालांकि वार्नर जीवनदान का अधिका लाभ नहीं उठा सके और तेज गेंदबाज प्रिसिध कृष्णा का शिकार बने, जबकि साहा को शाकिब अल हसन ने क्लीन बोल्ड कर दिया.

इसके बाद जॉनी बेयरस्टॉ (55) और मनीष पांडे (नाबाद 61) ने अच्छे रन रेट के साथ 92 रनों साझेदारी बनाई. ऑस्ट्रेलियाई पेसर कमिंस ने बेयरस्टो को राणा के हाथ कैच करवा कर इस साझेदारी को तोड़ा.

SRH को अंतिम पांच ओवरों में 70 रन चाहिए थे. मोहम्मद नबी (14) को कृष्णा ने धीमी गति की गेंद पर कप्तान इयोन मोर्गन द्वारा कैच करवाया.

इसके बाद जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 19 साल के अब्दुल समद ने SRH की उम्मदों को बनाए रखा और कमिंस की गेंद पर दो छक्के और एक चौका जड़ा.

SRH को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे. हालांकि केकेआर के आंद्रे रसेल ने SRH को जीत से दूर रखा.

इससे पहले, बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज राणा ने शानदार पारी खेली. उन्होंने ऑफ साइड और ऑन साइड दोनों तरफ शानदार शॉट्स खेले. इस दौरान न तो भुवी और न ही नटाराजन राणा पर अंकुश लगा सके. राणा के अलावा आर त्रिपाठी ने 53 रनों की शानदार इंनिग खेली. साथ ही दिनेश कार्तिक ने 9 गेंदों पर 22 रन बनाकर केकेआर के स्कोर को 187 तक पहुंचाया.

Last Updated : Apr 11, 2021, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details