कोलकाता :कोलकाता के प्रतिष्ठित भारतीय संग्रहालय के अधिकारियों को शुक्रवार को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें भवन के भीतर बम रखे होने का दावा किया गया. बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 200 साल से अधिक पुराने संग्रहालय में तलाशी ली. अधिकारियों ने बताया हालांकि, तीन घंटे तक चले तलाशी अभियान के दौरान किसी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमने इमारत की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई बम नहीं मिला.' अधिकारी ने बताया कि संग्रहालय के अंदर आम जनता के प्रवेश को दिनभर के लिए रोक दिया गया. अधिकारी ने बताया, 'धमकी भरे ई-मेल में बताया गया कि भारतीय संग्रहालय के अंदर कई बम लगाए गए हैं जो किसी भी क्षण फट सकते हैं.' कोलकाता पुलिस के बम निरोधक दस्ते के कर्मियों ने अपराह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे संग्रहालय में तलाशी अभियान शुरू किया था.