दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत में सुधार - बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत में सुधार

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते महानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर है.

बुद्धदेव भट्टाचार्य
बुद्धदेव भट्टाचार्य

By

Published : Jun 1, 2021, 2:24 PM IST

कोलकाता : कोरोना वायरस संक्रमण के चलते महानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर है. अस्पताल ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.

पढ़ें-35 दिन की बच्ची ने जीती कोरोना की जंग

डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन में कहा है कि उनकी खांसी पहले से कुछ कम हो गई है. वे रात को अच्छे से सोए. हालांकि उन्हें अभी भी सपोर्ट में रखा गया है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.

बता दें कि, कोरोना संक्रमित होने के बाद 18 मई को बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत बिगड़ गई थी. उन्हें चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस खबर से उनकी पत्नी मीरा को पैनिक अटैक आने से, उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details