दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता में चमड़े के एक कारखाने में भीषण आग - kolkata fire at tangra factory rages

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तंगरा इलाके में शनिवार शाम चमड़े के एक कारखाने में भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां इलाके में देर से पहुंची और इससे इमारत में आग फैल गई. वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने इन दावों को खारिज कर दिया.

Fire at factory in Kolkata Tangra
कोलकाता में चमड़े के एक कारखाने में भीषण आग

By

Published : Mar 12, 2022, 9:37 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 10:17 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तंगरा इलाके में शनिवार शाम चमड़े के एक कारखाने में भीषण आग लग गई. शुरुआत में आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियों को लगाया गया. लेकिन बाद में दमकल की आठ और गाड़ियां आग बुझाने में शामिल हो गईं. अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

देखें वीडियो.

अधिकारी के मुताबिक भीड़भाड़ वाले इलाके में तीन माहेर अली लेन पर चमड़े के कारखाने के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली एक इमारत में शाम करीब साढ़े छह बजे आग लग गई. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कोई व्यक्ति अंदर फंसा हुआ है या नहीं. दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, 'आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. हमारे दमकलकर्मी इसे बुझाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं.'

हालांकि, आग बुझाने का प्रयास करते समय तीन दमकलकर्मी धुएं से बीमार हो गए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां इलाके में देर से पहुंची और इससे इमारत में आग फैल गई. वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने इन दावों को खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में हिमस्खलन, सड़क पर फंसे 119 लोगों को बचाया गया

Last Updated : Mar 12, 2022, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details