कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बागुईहाटी इलाके से लापता 17 वर्षीय किशोरों की कथित हत्या (kolkata double murder case) की जांच बुधवार को सरकार ने राज्य के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दी. मंत्री ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों किशोरों के शव लापता होने के करीब एक पखवाड़े बाद मुर्दाघर में मिले थे. शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से कहा है कि वह सुनिश्चित करें कि घटना में संलिप्त सभी लोगों को कड़ी सजा मिले. इसके साथ ही बागुईहाटी के थाना प्रभारी को भी ड्यूटी से हटाने का निर्देश (Mamata orders Baguiati IS suspension) दिया.
कोलकाता के महापौर की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हकीम ने कहा कि बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत बागुईहाटी के थाना प्रभारी को भी ड्यूटी से हटा दिया गया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "दो लड़कों की मौत की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है. थाना प्रभारी को ड्यूटी से हटा दिया गया है." बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के मुताबिक दोनों लड़कों अतनु डे और अभिषेक नस्कर की एक पड़ोसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कथित तौर पर हत्या कर दी.