कोलकाता :पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को जारी अपने नवीनतम दिशानिर्देशों में चार राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को प्रस्थान से 72 घंटे पहले आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट ले जानी होगी.
पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके देखते हुए गाइडलाइंस जारी की गई हैं.
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,84,372 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,38,73,825 हुई. 1,027 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,72,085 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,65,704 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,23,36,036 है.