पौड़ी (उत्तराखंड) : 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. अखिल भारतीय युवा कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजा कोली ने पौड़ी पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. राजा कोली के मुताबिक, मुनमुन दत्ता ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है, जिससे उनके समाज को अपमानित करने का प्रयास किया गया.
राजा कोली ने बताया कि उन्होंने एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी को शिकायती पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने बताया कि धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो एक वर्ग विशेष के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित कर रही है. बता दें कि मुनमुन दत्ता धारावाहिक में बबीता नाम के पात्र का रोल अदा करती हैं.