कोल्हापुर : दौरा दुर्गा दौड़ मार्ग (Daura Durga Daud route) पर टीपू सुल्तान का महिमामंडन करने वाला एक पाठ लिखा गया था, जिससे कोल्हापुर के कस्बा बावा में कुछ तनाव पैदा हो गया. हिंदूवादी कार्यकर्ता भगवा चौक पर एकत्र हुए. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया.
ऐसा करने वाले सामाजिक उपद्रवी को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद भीड़ शांत हुई. हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि राजर्षि शाहू महाराज की जन्मस्थली कस्बा बावा में दोबारा ऐसा हुआ तो हिंदू समाज भड़क उठेगा.
कस्बा बावड़ में हर वर्ष दुर्गा दौड़ का आयोजन किया जाता है. जो बावड़ा में छत्रपति राजाराम चौक, शुगर मिल कॉर्नर से होकर गुजरती है. इसी मार्ग पर किसी ने टीपू सुल्तान का महिमामंडन करते हुए एक लेख लिखा था. इसकी जानकारी जब हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने तुरंत शाहपुरी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर अजय सिंदकर को इसकी जानकारी दी.
पुलिस तुरंत मौके पर आई और टेक्स्ट को मिटा दिया. देखते ही देखते यह बात पूरे कस्बा बावा में फैल गई. बावड़ा के भगवा चौक पर बड़ी संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ता एकत्र हुए. इस बार पाठ लिखने वाले अज्ञात सामाजिक कार्यकर्ता की निंदा की गई. साथ ही हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर धरना देने की कोशिश की.