कोल्हापुर : कोल्हापुर के कागल इंडस्ट्रियल एस्टेट में एक व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों को नहर में धकेल कर खुद भी आत्महत्या कर ली. जिन दो बच्चों को पानी में धकेला गया, उनमें से लड़की की जान बच गई है. घटना शुक्रवार दोपहर बाएं नहर में हुई. इस मामले में पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उसने ऐसा क्यों किया, इस बारे में खुलासा नहीं हो सका है.
साउंड सिस्टम का कारोबार करने वाले करवीर तालुका में रहने वाले संदीप अन्नसाव पाटिल (36) के परिवार में पत्नी, बेटा और एक बेटी थे. संदीप पाटिल ने शुक्रवार दोपहर अपनी पत्नी राजश्री संदीप पाटिल (32), बेटे समित (आठ) और बेटी श्रेया पाटिल (14) को कागल इंडस्ट्रियल एस्टेट में बायीं नहर के पास ले जाकर पानी में धकेल दिया.
बाद में श्रेया किसी तरह से पानी से बाहर निकल आई. जिसे ग्रामीणों ने तुरंत कस्बा सांगाओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस दौरान किशोरी ने कहा कि उसके माता-पिता और भाई भी नहर में डूबे हैं.