चेन्नई : विशेष पुलिस टीम ने कोडानाड हत्याकांड मामले में तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के ड्राइवर कनगराज के भाई दानपाल (44) उसके साथी रमेश (34) समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने दानपाल को कोडनाड हत्या और डकैती के सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं उसके साथी रमेश को डकैती और हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आईपीसी की धारा 201, 204 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को 8 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बता दें कि नीलगिरी जिले के कोडानाड एस्टेट में हत्या और डकैती की घटना 24 अप्रैल, 2017 की तड़के हुई थी. लोगों के एक समूह ने 24 अप्रैल, 2017 को कोडनाड समर एस्टेट में घुसकर एक चौकीदार ओम बहादुर की हत्या कर दी और एक अन्य चौकीदार कृष्ण बहादुर को घायल कर दिया. लुटेरों ने एस्टेट बंगले से 5 घड़ियां और एक क्रिस्टल की मूर्ति चुरा ली थी.