एर्नाकुलम:कोच्चि के टैटू आर्टिस्ट सुजेश को यौन उत्पीड़न के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार(tattoo artist Sujeesh was arrested for sexual harassment) किया गया है. दोस्त के साथ फरार हुए आरोपित सुजीश को कोच्चि पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपित को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अग्रिम जमानत अर्जी के साथ अदालत जाने वाला था. मेडिकल जांच पूरी करने के बाद उसे आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और महिला उत्पीड़न का आरोप है.
यौन उत्पीड़न मामले में टैटू कलाकार गिरफ्तार - कोच्ची टैटू कलाकार गिरफ्तार
कोच्चि के टैटू आर्टिस्ट सुजेश को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अग्रिम जमानत अर्जी के साथ अदालत जाने वाला था. आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और महिला उत्पीड़न का आरोप है.
यह भी पढ़ें-पार्टी ड्रग्स सप्लाई करने आया तस्कर गिरफ्तार, 80 लाख की एमडीएमए बरामद
इससे पहले शुक्रवार को छह महिलाओं ने टैटू कलाकार सुजीश के खिलाफ शिकायत की थी जिसके बाद आरोपित के खिलाफ छह और मामले दर्ज किए गए थे. युवती ने आरोप लगाया था कि सुजेश ने उसकी पीठ पर टैटू बनवाने के दौरान गोदने की सुई उसकी रीढ़ पर रखी हुई थी. इस दौरान उसने यौन उत्पीड़न किया. इस महिला के सोशल मीडिया में अपनी घटना पोस्ट किए जाने के बाद अन्य कई महिलाओं ने भी इंस्टग्राम पर सुजेश के हाथों यौन उत्पीड़न की घटनाओं के बारे में बताया. इस सिलसिले में पुलिस को ईमेल के जरिए एक और शिकायत भी मिली है. सभी शिकायतों में सुजीश को ही आरोपित पाया गया था.