दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में कोच राजबंशी समुदाय ने एसटी का दर्जा देने और कामतापुर राज्य की मांग दोहराई

ऑल कोच राजबोंग्शी स्टूडेंट्स यूनियन (AKRSU), चिलराई सेना और कोच राजबोंग्शी महिला संघ के नेताओं ने असम के कोच राजबोंग्शी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी में शामिल करने और अलग कामतापुर राज्य के गठन की अपनी मांग दोहराई है. साथ नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से हस्तक्षेप की मांग की है. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...

koch rajbongshi
कोच राजबंशी समुदाय

By

Published : Jul 20, 2022, 5:42 PM IST

नई दिल्ली:असम के कोच राजबोंगशी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी में शामिल करने और अलग कामतापुर राज्य के गठन की अपनी मांग को दोहराते हुए कोच राजबंशी समुदाय के नेताओं ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की. ऑल कोच राजबंशी स्टूडेंट्स यूनियन (AKRSU), चिलराई सेना और कोच राजबोंगशी महिला संघ के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) को एसटी और अलग कामतापुर राज्य की मांग को प्रमाणित करते हुए दस्तावेज प्रस्तुत किए.

इस संबंध में ऑल कोच राजबंशी स्टूडेंट्स यूनियन (AKRSU) के अध्यक्ष खितीश बर्मन ने ईटीवी से भारत से बातचीत में कहा कि यह मांग लंबे समय से लंबित है. उन्होंने कहा कि 1967 से चली आ रही मांग पर 1996 में राष्ट्रपति के द्वारा चार अध्यादेशों की घोषणा के बाद भी कोच राजबंशी के लिए एसटी से संबंधित विधेयक संसद में पारित नहीं किया जा सका था.

बता दें कि 2011 की जनगणना के मुताबिक असम में कोच राजबोंगशी की कुल आबादी 4,60,866 है. हालांकि अन्य राज्यों में रहने वाले कोच राजबोंगशी समुदाय के लोगों को एसटी का दर्जा मिला है, लेकिन असम में उन्हें एसटी श्रेणी से बाहर रखा गया है. हालांकि केंद्र सरकार ने जनवरी 2019 में राज्यसभा में बिल पेश कर असम के छह समुदायों (कोच राजबोंगशी सहित) को एसटी का दर्जा देने की पहल की है. छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने के लिए असम में आरक्षण नीति की समीक्षा के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है.

गौरतलब है कि कोच साम्राज्य जो 16वीं शताब्दी में उभरा लेकिन महाराजा नारायणनारायण (1540-1584 ईस्वी) और उनके भाई चीला रे के समय में फला-फूला लेकिन 12 सितंबर, 1949 को अंतिम कोच राजा महाराजा जगदीपेंद्र नारायण भूप बहादुर के बीच हस्ताक्षर के साथ हुए एक समझौते से इसका भारत में विलय हो गया. इस समय भारत के गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल थे.

कोच राजबोंगही समुदाय की वर्तमान मांग 28 अगस्त, 1949 के विलय समझौते के आधार पर असम के पश्चिमी भाग और उत्तरी बंगाल (पश्चिम बंगाल) के निकटवर्ती हिस्से को शामिल करते हुए ऐतिहासिक कामतापुर राज्य का पुनर्निर्माण करना है. इस संबंध में असम से लोकसभा सांसद नबा कुमार सरानिया ने कहा कि केंद्र सरकार को इस समुदाय को एसटी का दर्जा देना चाहिए जिसके लिए वे लंबे समय से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि असम को अलग राज्य देना संभव नहीं है, लेकिन सरकार कम से कम इस समुदाय की संस्कृति और पहचान की रक्षा के लिए कदम उठा सकती है.

ये भी पढ़ें - असम सीएम ने बाढ़ प्रभावितों के लिए केंद्र से मांगी आर्थिक सहायता

ABOUT THE AUTHOR

...view details