दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नॉलेज शेयर एग्रीमेंट : दिल्ली की 'सीख' को पंजाब में किया जाएगा लागू - दिल्ली की सीख पंजाब में लागू

दिल्ली और पंजाब के बीच आज एक समझौता हुआ है. इसे नॉलेज शेयर एग्रीमेंट का नाम दिया गया है. इसके तहत पंजाब का प्रशासन दिल्ली से सीख हासिल करेगा. उनके मॉडल अपनाएगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस एग्रीमेंट को भारत के इतिहास में मील का पत्थर बताया है.

kejriwal, bhagwant mann
केजरीवाल, भगवंत मान

By

Published : Apr 26, 2022, 6:33 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 6:42 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : दिल्ली और पंजाब सरकार के बीच मंगलवार को नॉलेज शेयर एग्रीमेंट हुआ. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समझौते को भारत के इतिहास में मील का पत्थर बताया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन दिल्ली और पंजाब की सरकारों के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए.

इस मौके पर केजरीवाल और मान ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता की. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हुए विकास कार्यों से सीख कर पंजाब में भी विकास किया जाएगा. पंजाब में भी दिल्ली जैसा काम हो रहा है. उन्होंने कहा, ''दोनों राज्यों की सरकारों ने नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. मैं समझता हूं कि ये भारत के इतिहास में बहुत अनोखा मामला है, जब किसी राज्य की सरकारें एक दूसरे से कुछ सीखने के लिए एग्रीमेंट साइन कर रही हैं.''

वहीं भगवंत मान ने दावा किया है कि इस एग्रीमेंट के साथ पंजाब के विकास में मदद मिलेगी और यह राज्य के लिए काफी बेहतर अनुभव साबित होगा. मान ने कहा कि पंजाब के अस्पतालों में अच्छे डॉक्टर नहीं हैं. हम दिल्ली की अच्छी चीजें पंजाब में लागू करेंगे. उन्होंने कहा, मैंने दिल्ली के छात्रों से भी बात की, कई बच्चे बड़े प्राइवेट स्कूल छोड़ कर यहां (सरकारी स्कूल) आए हैं. दिल्ली की तरह पंजाब में भी शिक्षा पर हमारा पूरा जोर रहेगा. जल्द ही आपको पंजाब में भी वर्ल्ड क्लास स्मार्ट स्कूल देखने को मिलेंगे.

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार ने राज्य के लिए कुछ किया ही नहीं. लेकिन हम खेती के लिए बहुत अच्छे आइडियाज लेकर आ रहे हैं. इससे पहले भगवंत मान ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ''आज मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया. इन क्लीनिकों की तारीफ पूरी दुनिया ने की है. हम पंजाब में भी वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध हैं. पंजाब की बेहतरी के लिए जो भी अच्छे काम होंगे हम जरूर उनसे सीख लेंगे.''

सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमें सीखने के लिए इटली भी जाना पड़े, तो जाएंगे. लेकिन हम पंजाब को पंजाब ही रहने देंगे, इसे कैलिफोर्निया या लंदन नहीं बनाएंगे.

Last Updated : Apr 26, 2022, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details