शिमला: राजधानी शिमला में तिरंगा यात्रा निकालने पर पुलिस ने विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य 9 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. जिसमें विधायक विक्रमादित्य सिंह युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर, एनएसयूआई अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर, राहुल मैहरा, विरेंद्र बाश्टू, अमित ठाकुर, राहुल चौहान, दिनेश चोपड़ा, दीपक खुराना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 143 व 188 के तहत मामला भी दर्ज किया है. पुलिस ने धारा-144 तोड़कर रिज मैदान पर तिरंगा यात्रा निकालने ओर नारेबाजी करने पर यह कार्रवाई की है.
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक 29 मार्च को विक्रमादित्य सिंह (Tiranga Yatra in Shimla) के नेतृत्व में विधानसभा परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. सीटीओ के पास जब यात्रा पहुंची तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका और उन्हें बताया गया कि सीटीओ के आगे धारा-144 लगी हुई है. यहां पर नारेबाजी करना प्रतिबंधित है, लेकिन वह रिज की ओर नारे लगाते हुए आगे बढ़ गए.
बता दें कि खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी देने वाले सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) को करारा जवाब देने के लिए विधायक विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए थे. 1 हजार मीटर लंबा झंडा लेकर कार्यकर्ता पहुंचे थे. इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता रिज मैदान पर पहुंचे थे और वहां भी नारेबाजी की.