हैदराबाद: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कितनी खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते 3 दिन से लगातार कोरोना के नए मामलों में रोजना 2 लाख से ज्यादा का इजाफा हो रहा है. यानि रोज़ 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी रोज़ बढ़ रहा है. रोज जारी होने वाले आंकड़ों के मुताबिक बीते 3 दिन से रोजाना 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. लेकिन रोज होने वाली मौत का ये आंकड़ा सवालों में है. ज्यादातर राज्यों से कोविड से होने वाली मौतों पर सवाल उठ रहे हैं. श्मशान में जलने वाली चिताओं और कोरोना से मौत का सरकारी आंकड़ा मेल नहीं खा रहा है. जिसके कारण सवाल उठना लाजमी है.
'ईटीवी भारत' इन आंकड़ों पर उठ रहे सवालों और बहस के बीच ग्राउंड रिपोर्ट के सहारे तीन सवाल उठा रहा है. सवालों से पहले 'ईटीवी भारत' की ग्राउंड रिपोर्ट की इस दूसरी कड़ी में आपको गुजरात और महाराष्ट्र के एक-एक शहर की कहानी आंकड़ों की जुबानी समझाते हैं. इस रिपोर्ट के सहारे आप जान जाएंगे कि आखिर मौत के सरकारी आंकड़ों पर सवाल क्यों उठ रहे हैं. इस ग्राउंड रिपोर्ट की पहली कड़ी में हमने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली के आंकड़ों पर रिपोर्ट पेश की थी. जिसमें इन प्रदेशों के सिर्फ एक या दो स्थानों में श्मशान में जलती चिताओं का आंकड़ा कोविड से मरने वालों के सरकारी आंकड़े से मेल नहीं खाता. आज आपको महाराष्ट्र के अहमदनगर और गुजरात के भावनगर के आंकड़ों पर उठते सवालों की वजह बताते हैं.
ये भी पढ़े: पार्ट-1: मौत के सरकारी आंकड़ों पर क्यों उठे सवाल, देखिए भयावह सच्चाई
महाराष्ट्र
देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है, लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव देखने को मिल रहा है. कोरोना की पहली लहर की तरह दूसरी लहर का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र पर ही पड़ा है. महाराष्ट्र में रोजाना औसतन 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 63 हजार से ज्यादा नए केस और 398 लोगों की मौत हुई है. हर दिन जारी होने वाले नए केस और मौत के आंकड़ों में महाराष्ट्र अव्वल बना हुआ है.
महाराष्ट्र से भले रोज सबसे ज्यादा नए मामले और कोरोना से मौत के मामले आ रहे हों, लेकिन मौत के आंकड़ों पर सवाल महाराष्ट्र में भी उठ रहे हैं. महाराष्ट्र के अहमदनगर की ग्राउंड रिपोर्ट के जरिये आपको बताते हैं कि यहां मौत के आंकड़ों पर सवाल क्यों उठ रहे हैं.
9 अप्रैल को महाराष्ट्र के अहमदनगर के अमरधाम श्मशान घाट में 49 लोगों का अंतिम संस्कार हुआ. हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 9 अप्रैल को अहमदनगर जिले में सिर्फ 3 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई. 9 अप्रैल को महाराष्ट्र में कोविड से मरने वालों का सरकारी आंकड़ा 301 था. 'ईटीवी भारत' की ग्राउंड रिपोर्ट में महाराष्ट्र के अहमदनगर के सिर्फ एक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के आंकड़े बताए गए. ध्यान देने वाली बात ये है कि महाराष्ट्र में रोज 60 हजार से ज्यादा नए संक्रमित हर 24 घंटे में सामने आ रहे हैं.
गुजरात
गुजरात में भी बीते 2 हफ्तों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना सामने आने वाले कोरोना के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. गुजरात में बीते 24 घंटे में 8920 नए मामले सामने आए हैं और 94 लोगों की मौत हुई है. सवाल यहां भी मौत के आंकड़ों पर ही उठ रहे हैं.
'ईटीवी भारत' गुजरात के भावनगर की ग्राउंड रिपोर्ट के जरिये आपके सामने वो आंकड़े पेश कर रहा है जिसके जरिये मौत के आंकड़ों पर खुद-ब-खुद सवाल उठ जाएंगे. 15 अप्रैल को गुजरात के भावनगर के कुभारवाड़ा कब्रिस्तान में 20 शवों का अंतिम संस्कार हुआ. भावनगर में 3 और श्मशान घाट हैं जहां रोजाना शवों का अंतिम संस्कार होता है. उधर सरकारी आंकड़े के मुताबिक भावनगर में 15 अप्रैल को एक भी शख्स की मौत कोरोना से नहीं हुई.
कुंभारवाड़ा कब्रिस्तान के ट्रस्टी अरविंद परमार के मुताबिक 'कुंभारवाड़ा कब्रिस्तान में रोज 15 से 20 शव आते हैं जिनमें कोरोना से मरने वाले भी शामिल होते हैं, भावनगर में तीन और श्मशान हैं और वहां भी कोविड से मरने वालों का अंतिम संस्कार होता है लेकिन सरकारी आंकड़ों में कभी एक तो कभी दो लोगों की मौत ही कोरोना के वजह से दिखाई जाती है.'