पटना: पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन के बाद उनकी राजनीतिक विरासत संभाल रहे चिराग पासवान ने अपने परिवार को भी बेहतरीन तरीके से संभाला है. हालांकि, शादी के सवाल पर हर बार चिराग पासवान चुप्पी साध लेते हैं. इस बीच चिराग पासवान ने अपनी शादी (Chirag Paswan Marriage) को लेकर ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बड़ी बात (Chirag Paswan Life Partner) कही है.
पढ़ें- तेजस्वी की शादी के बाद अब इनपर नजर... जानिए चिराग के अलावा और कौन हैं बिहार के योग्य कुंवारे
चिराग ने बताया अपनी शादी का पूरा 'प्लान': मोस्ट एलिजिबल बैचलर चिराग पासवान (Most Eligible Bachelor Chirag Paswan) कब कर रहे हैं शादी ? जब ईटीवी भारत ब्यूरो चीफ अमित भेलारी ने चिराग पासवान से यह सवाल किया तो उन्होंने हंसते हुए इसका जवाब दिया. चिराग ने कहा कि 'मेरी प्राथमिकताएं अलग हैं. पिता के निधन के बाद मेरी प्राथमिकताएं बहुत अलग हो गई हैं. पार्टी को संभालना, देश में मेरे नेता के करोड़ों शुभचिंतक उनके समर्थकों की आशाओं पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता है.'
शादी नहीं पार्टी है प्राथमिकता:चिराग पासवान ने कहा कि 'व्यक्तिगत जीवन के लिए अब मेरे पास शायद समय नहीं है. अब मेरा समय बिहार के लिए और बिहारियों के लिए है. चिराग ने कहा कि शादी नहीं अब पार्टी मेरी प्राथमिकता है.'
मां ने कहा था- 'घर संभालने वाली बहू चाहिए': चिराग पासवान की शादी को लेकर उनकी मां भी कह चुकी है कि, बेटे की शादी करूंगी. लेकिन, चिराग अभी शादी के लिए तैयार ही नहीं हुए. उन्होंने ये भी कहा था कि मुझे घर परिवार को संभालने वाली बहू चाहिए. इस पर चिराग से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि, जो मेरा परिवार चाहेगा वही होगा. मैं उन्हीं की पसंद की लड़की से शादी कर लूंगा लेकिन, अभी शादी का इरादा नहीं है.
बॉलीवुड में किस्मत आजमा चुके चिराग: साल 2011 में फिल्म मिले ना मिले हम रिलीज हुई थी, जिसमें कंगना रनौत के साथ चिराग बतौर हीरो नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के बुरी तरह पिट जाने के बाद चिराग का बॉलीवुड करियर खत्म हो गया, लेकिन उसके बाद चुनाव में बतौर बॉलीवुड स्टार उन्होंने अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार जरूर किया था. तब ये भी कहा गया था कि 'फिल्म भले पिट गई हो, लेकिन राजनीति तो चिराग के खून में है.'
2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान वह मॉडलिंग कर रहे थे. तब वह अपने पिता के लिए प्रचार करने के लिए हेलिकॉप्टर से बिहार घूमे थे. उन्हें देखने के लिए लोगों की खूब भीड़ लगती थी. उन दिनों लंबे-लंबे बालों में चिराग एक अलग ही लुक में नजर आते थे. उस दौरान मुंबई के सेलिब्रिटीज की पार्टी में चिराग की मौजूदगी रहती थी. कई बार उनकी पार्टियों में रामविलास और रीना पासवान भी देखे गए. बहुत कम समय में चिराग पासवान ने राजनीतिक गलियारे में अपनी जगह बनाई है. चिराग के पास कई लग्जरी कारें भी हैं और वे आज भी कार कलेक्शन का शौक रखते हैं.
बिहार की राजनीति में पार्टी की जड़ें मजूबत करने में जुटे:फिलहाल, रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी पार्टी लोजपा और उनका परिवार दो भागों में बंट चुका है. चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस ने पांच सांसदों को लेकर अलग पार्टी बना ली है, और जबकि चिराग अपनी पार्टी में सांसद के रूप में अकेले बचे हैं. चाचा और भतीजे की ओर से अपनी-अपनी पार्टी को असली लोक जनशक्ति पार्टी की लड़ाई जारी है. दोंनों की सियासी राहें पूरी तरह अलग हो चुकी हैं क्योंकि चिराग एनडीए से अलग हो चुके हैं, जबकि पशुपति कुमार पारस ने एनडीए को समर्थन दिया है. दूसरी तरफ, चिराग पासवान इन दिनों बिहार में अपनी पार्टी की जड़ें मजबूत करने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
चिराग पासवान का पूरा इंटरव्यू देखें दोपहर तीन बजे