दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्री देवी तालाब मंदिर पहुंचे सीएम चन्नी, किया यह बड़ा एलान

मुख्यमंत्री ने जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते मुख्यमंत्री ने मंदिर के लंगर का GST ख़त्म करने का एलान किया गया, जिस के साथ मंदिर समिति, दुकानदारों,श्रद्धालुओं ने ख़ुशी जाहिर की.

सीएम चन्नी
सीएम चन्नी

By

Published : Nov 1, 2021, 1:06 AM IST

जालंधर : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Channi) जब से कुर्सी पर बैठे हैं, तब से लोगों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में अब मुख्यमंत्री लोगों को दीवाली का बड़ा तोहफ़ा देने जा रहे हैं. इस संबंध में चन्नी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की है.

इस दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत रविवार को जालंधर के लिए रवाना हुए. जहां मुख्यमंत्री ने जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते मुख्यमंत्री ने मंदिर के लंगर का GST ख़त्म करने का एलान किया गया, जिस के साथ मंदिर समिति, दुकानदारों,श्रद्धालुओं ने ख़ुशी जाहिर की.

इस दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस की तरफ से पुख़्ता इंतज़ाम किये गए. वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा से आम लोग जहां एक तर पुलिस को कोसते हुए नर आए. यह इंतज़ाम इतने से सख़्त थे कि एक तरफ़ जहां आम लोगों का घर से निकलना बंद हो गया. इसके अलावा जिस रास्ते से मुख्यमंत्री का काफ़िला गुजरना था, उस रास्ते की दुकानों तक को पूरी तरह बंद करवा दिया गया. हालांकि कुछ इलाकों में थोड़ी बहुत दुकान खुलीं रही. परन्तु उस में भी दुकानदारों को अपना सामान बाहर रखने की इजाज़त नहीं दी गई.

मंदिर का दौरा करने के बाद सीएम जालंधर के सुरजीत हाकी स्टेडियम में पहुंचे, जहां वे ओलम्पियन सुरजीत हाकी टूर्नामैंट का फाइनल मैच खेला गया. इससे पहला चन्नी ने खिलाड़ियों के साथ भी मुलाकात की.

पढ़ें - विधवा को विवाह पूर्व अज्ञात व्यक्ति से सेक्स की समझ है : हाईकोर्ट

हाकी स्टेडियम में ओलम्पियन सुरजीत हाकी टूर्नामैंट के फ़ाइनल मैच दौरान चरनजीत चन्नी और खेल मंत्री प्रगट सिंह (Sports Minister Pargat Singh) भी हाकी खेलते नजर आए. इस दौरान ग्राउंड में चरनजीत चन्नी गोलकीपर बन कर गोल रोकते नर दिखे. मैदान में खेल मंत्री प्रगट सिंह (Sports Minister Pargat Singh) पीली टी -शर्ट में स्ट्रोक मारते नर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details