दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्या दिल्ली में बेकाबू हो रहा कोरोना, सुनिए क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्री - दिल्ली में बेकाबू हो रहा कोरोना

क्यों दिल्ली में हर दिन कोरोना नया रिकॉर्ड बना रहा है ? संक्रमण के मामले में क्या दिल्ली में हालात बेकाबू हो रहे हैं ? इन सब सवालों को लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत की है.

delhi
delhi

By

Published : Nov 12, 2020, 10:42 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते करीब एक हफ्ते से हर दिन औसतन सात हजार मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन बीते दिन दिल्ली में कोरोना साढ़े 8 हजार को पार कर गया. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, बड़े स्तर पर किए जा रहे टेस्ट को इसका कारण मानते हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सत्येंद्र जैन ने कहा कि पहले की तुलना में तीन गुना ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं.

'बड़े स्तर पर किए जा रहे टेस्ट'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले पीक में एक दिन में करीब 4400 केस आए थे, लेकिन तब जितने टेस्ट किए जा रहे थे, आज उसकी तुलना में तीन गुना ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. आज कोई भी पॉजिटिव आता है, तो उसके पूरे परिवार और सम्पर्क में आए सभी लोगों का टेस्ट किया जाता है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमारी कोशिश है कि एक भी संदिग्ध कोरोना मरीज छूटे नहीं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत

'होम आइसोलेशन की नीति कारगर'

भीड़भाड़ वाले इलाकों में टारगेट टेस्टिंग को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि बाजारों में लोग एक दूसरे के सम्पर्क में आते हैं, ऐसे में बिना लक्षण वालों के जरिए भी अन्य लोग संक्रमित हो सकते हैं, इसलिए सभी बाजार, मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में टारगेट टेस्टिंग की जा रही है. होम आइसोलेशन की नीति को लेकर अपनी पीठ थपथपाते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह अगर नहीं होता, तो आज अव्यवस्था फैल गई होती.

'बेड्स के मामले में कोर्ट से उम्मीद'

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज 24 हजार से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में हैं, सोचिए अगर ये सभी अस्पतालों में होते, तो कितनी अव्यवस्था होती. कोरोना अस्पतालों में अभी खाली 50 फीसदी बेड्स की सत्येंद्र जैन ने पर्याप्त बताया, हालांकि प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू बेड्स की किल्लत को लेकर चिंता जताई.

'बुजुर्गों की हो रही ज्यादा मौतें'

मौत के बढ़ते मामलों को सत्येंद्र जैन ने बड़ी संख्या में आ रहे कोरोना के आंकड़ों से जोड़ा. उन्होंने कहा कि मौत का आंकड़ा कुल मामलों का करीब डेढ़ फीसदी है, राष्ट्रीय दर भी यही है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि एक भी मौत दुःखद है और दिल्ली सरकार इसे कम से कम करने की कोशिशें कर रही है. उनका कहना था कि ज्यादातर मौतें बुजुर्गों की हो रही है. सत्येंद्र जैन ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में कोरोना का ग्राफ नीचे आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details