दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Shah Deoghar Visit: शनिवार को बाबानगरी की पवित्र धरती पर अमित शाह रखेंगे कदम, जानिए उनके मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का ब्यौरा

शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देवघर दौरे पर आ रहे हैं. उनके दौरे को लेकर देवघर प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है. अमित शाह यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. साथ ही बाबा बैद्यनाथ के दर्शन भी करेंगे.

Design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 3, 2023, 10:42 PM IST

नारायण दास, विधायक

देवघरः केंद्रीय गृह मंत्री एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बाबा नगरी देवघर आ रहे हैं. भाजपा के द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. उनके भव्य स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक तोरण द्वार लगाए गए हैं. अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ेँः Babulal Marandi on Amit Shah Visit: अमित शाह के दौरे से झारखंड बीजेपी उत्साहित, बोले बाबूलाल- संथाल में मजबूत होगी पार्टी

विधायक नारायण दास ने दी जानकारीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के बारे में स्थानीय विधायक और पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण दास ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उनके जिलाध्यक्ष बनने के बाद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी भी आए और अमित शाह जी भी आ रहे हैं. इसके साथ ही देवघर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी आयोजित हुई.

अमित शाह का कार्यक्रमः अमित शाह का देवघर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शनिवार 4 फरवरी को वे विशेष विमान से सुबह 11:45 में देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं, स्थानीय प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. उसके बाद अमित शाह बाबा मंदिर जाएंगे. मंदिर में 12:15 बजे से लेकर 12:45 तक बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे. पूजा अर्चना करने के बाद वह मैहर गार्डन जाएंगे जहां दोपहर का लंच करेंगे.

खाद कारखाना का करेंगे उद्घाटनः लगभग 2 बजे वह होटल से निकलकर जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया जाएंगे. जहां इफको नैनो फर्टिलाइजर प्लांट की आधारशिला रखेंगे. लगभग डेढ़ घंटे तक वह जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में रहेंगे. उसके बाद अमित शाह पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में संथाल परगना के सभी जिलों के पार्टी नेता और कार्यकर्ता का महा जुटान होगा. वहीं से आगामी चुनाव का उनके द्वारा संथाल साधने के लिए बिगुल फूंका जाएगा.

रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के शताब्दी समारोह में होंगे शामिलःरैली के बाद अमित शाह सीधे रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ जाएंगे, जहां लगभग सवा घंटा का समय बिताएंगे. वे रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वापस होटल जाएंगे, जहां शाम को पार्टी कोर कमेटी की बैठक मैं शामिल होंगे. बैठक के बाद मैहर गार्डन में ही अमित शाह रात्रि विश्राम करेंगे. 5 फरवरी को सुबह 10:20 मिनट पर विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

बीजेपी नेता कर रहे जोर-शोर से तैयारीः कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता दिन-रात एकजुट किए हुए हैं. वहीं जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित पार्टी की रैली को संबोधित करने के लिए विशाल मंच का निर्माण कराया जा रहा है. गृह मंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्था कर ली गई है. सुरक्षा से लेकर यातायात तक सभी चीजों पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है. कई जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण दास ने बताया कि प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक रैली की तरह ही गृह मंत्री अमित शाह का नागरिक अभिनंदन होगा और रैली भी विशाल होगा.

युवाओं को मिलेगा रोजगारःकेंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम की तैयारी अब अंतिम चरण में है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी देवघर में हैं. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में लगने वाला इफको के नैनो खाद कारखाने का शिलान्यास अमित शाह करेंगे. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो इस फैक्ट्री के चालू होने से यहां के युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर बनेंगे, साथ ही यहां के किसानों को कम लागत पर यूरिया उपलब्ध हो सकेगा.

वहीं नैनो खाद कारखाने को लेकर मैनेजिंग डायरेक्टर सह सीईओ यू एस अवस्थी ने कहा कि यह पूरा एरिया करीब 20 एकड़ का है. इसे चिन्हित कर लिया गया है. निर्माण के बाद प्रोडक्शन चालू होने से यहां के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और यह फैक्ट्री इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details