जयपुर : भारत में21वीं सदी के दौर में मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप, कंप्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इस्तेमाल करने वाला यूजर पूरी तरह से इंटरनेट कनेक्टिविटी पर निर्भर (Depends on Internet Connectivity) करता है. चाहे ऑफिस वर्क हो, स्टूडेंट की पढ़ाई या अन्य इंटरनेट सर्फिंग, इन तमाम चीजों के लिए यूजर फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी (Fast Internet Connectivity) के अलग-अलग विकल्प तलाशने में लगा रहता है. इसमें सबसे आसानी से उपलब्ध होने वाला विकल्प है- फ्री ओपन वाईफाई नेटवर्क (Free Open Wifi Network) जो विभिन्न कंपनियों के माध्यम से मेट्रो सिटीज में लोगों को उपलब्ध कराया जाता है, तो वहीं इसका सर्वाधिक फायदा साइबर हैकर्स व ठगों द्वारा उठाया जा रहा है. यूजर बिना वेरीफाई किए किसी भी फ्री ओपन वाईफाई नेटवर्क से अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को कनेक्ट कर लेते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें अपनी मेहनत की कमाई को या पर्सनल डेटा को गंवाकर चुकाना पड़ता है.
पर्सनल डेटा लीक, डिवाइस में आ रहे ट्रोजन
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट (Cyber Security Expert) आयुष भारद्वाज ने बताया कि राजधानी जयपुर समेत तमाम बड़े शहरों में फाइबर कनेक्टिविटी अच्छी होने के चलते इंटरनेट की स्पीड में पहले की तुलना में काफी इजाफा हुआ है. जिसके चलते ओपन वाईफाई नेटवर्क की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिससे यूजर अपनी डिवाइस को कनेक्ट कर काफी तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी प्राप्त कर सकता है. ऐसे में साइबर क्रिमिनल्स विभिन्न शहरों के पॉश इलाकों में जाकर फ्री ओपन वाईफाई नेटवर्क यूजर को उपलब्ध करवाते हैं और जैसे ही यूजर अपनी डिवाइस को उस ओपन नेटवर्क से कनेक्ट करता है, वैसे ही उसका तमाम पर्सनल डेटा साइबर क्रिमिनल के पास अपने आप पहुंचने लगता है. जिसका साइबर क्रिमिनल किसी भी तरीके से गलत इस्तेमाल कर सकता है और यूजर को इसकी कानों कान खबर तक नहीं होती है.
इसके साथ ही साइबर क्रिमिनल यूजर की विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर ट्रोजन भेजते हैं जो यूजर की डिवाइस में एक बोट का काम करता है. इस प्रकार से साइबर क्रिमिनल सैकड़ों की तादाद में विभिन्न डिवाइस पर बोट भेजते हैं, जिसका प्रयोग किसी भी वेबसाइट की बैंडविथ फुल कर उस वेबसाइट को स्लो डाउन करने व हैक (Slow Down or hacking of Website) करने में किया जाता है. जिसके चलते कोई भी व्यक्ति जब उस संबंधित वेबसाइट पर जाकर अपना महत्वपूर्ण काम करना चाहता है तो वह नहीं कर पाता.
पढ़ें :PM Modi का ट्विटर अकाउंट हैक, बिटक्वाइन पर किए गए ट्वीट, पीएमओ ने कहा- 'इग्नोर' करें