अगरतलाः विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से त्रिपुरा को 100 जीवन रक्षक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आपूर्ति की गई है. वहीं, इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से 10 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, 36 हजार वीटीएम और 20 वेंटिलेटर त्रिपुरा को भेजे गए थे. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री बिपल्ब कुमार देब ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट में साझा की और WHO तथा केंद्र सरकार को इस मदद के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने लिखा, इससे हमें राज्य के चिकित्सा बुनियादी ढांचे में विकास करने और राज्य वासियों के लिए सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. हम इन जीवन रक्षक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स को त्रिपुरा भेजने के लिए WHO को धन्यवाद देते हैं.