हैदराबाद: एप्पल ने आईफोन-13 लॉन्च कर दिया है. फोन के अलावा कंपनी ने 2 आईपैड और एपल वॉच सीरीज 7 भी लॉन्च की है. लेकिन आईफोन के चाहने वालों को सबसे ज्यादा फोन का इंतज़ार रहता है और वो इंतज़ार खत्म हो चुका है. आईफोन के कितने मॉडल लॉन्च किए हैं ? उनमें क्या खास है और उन्हें अपना बनाने के लिए आपको कितनी जेब ढीली करनी पड़ेगी ? ये सब आपको बताएंगे लेकिन सबसे पहले जानिये
आईफोन 13 की लॉन्चिंग
मंगलवार देर रात जब आधी दुनिया सो रही थी तब अमेरिका के कैलिफॉर्निया शहर में एक वर्चुअल इवेंट में एपल के नए आईफोन की लॉन्चिंग हुई. आईफोन 13 सीरीज़ के एक-दो नहीं बल्कि चार मॉडल लॉन्च किए गए हैं. आईफोन 13 के अलावा आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स लॉन्च किया गया है.
आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी
ये दोनों फोन बहुत हद तक मिलते जुलते हैं सिर्फ आईफोन 13 के मुकाबले आईफोन 13 मिनी थोड़ा छोटा और सस्ता है. स्क्रीन साइज़ कीमत और वज़न के अलावा दोनों में कोई अंतर नहीं है. ये दोनों फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ हैं. आईफोन 13 की स्क्रीन 6.1 इंच है जबकि मिनी की स्क्रीन 5.4 इंच की है. ये दोनों मॉडल रेड, स्टारलाइट, मिडनाइट, ब्लू और पिंक कलर में उपलब्ध हैं. ये दोनों फोन 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी के वैरिएंट में उपलब्ध हैं.
आईफोन 13 मिनी इस सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन है. इसके 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 69,900 रुपये रखी गई है, वहीं 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 79,900 रुपये और 512 जीबी वैरिएंट की कीमत 99,900 रुपये रखी गई है. आईफोन 13 के 128 जीबी वैरिएंट की कीमात 79,900 रुपये, 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 215 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये रखी गई है.
आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स
आईफोन 13 प्रो की 6.1 इंच और आईफोन 13 प्रो मैक्स की 6.7 इंच की स्क्रीन है. ये दोनों फोन इस सीरिज़ के प्रीमियम फोन हैं. दोनों मॉडल ट्रिपल कैमरा सैटअप और ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर, सिएरा ब्लू रंग में उपलब्ध है. आईफोन 13 प्रो मैक्स इस सीरीज का सबसे महंगा फोन है. इनके डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड और बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. ये पहली बार है जब किसी फोन की स्टोरेज 1 टीबी (टेराबाइट) तक पहुंची है. ये दोनों मॉडल 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी के वैरिएंट में उपलब्ध हैं.
आईफोन 13 प्रो का 128 जीबी वैरिएंट 1,19,900 रुपये, 256 जीबी वैरिएंट 1,29,900 रुपये, 512 जीबी वैरिएंट 1,49,900 रुपये और एक टीबी वैरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये रखी गई है. वहीं आईफोन 13 प्रो मैक्स के सबसे कम स्टोरेज यानि 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,39,000 रुपये, 512 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये और एक टीबी वैरिएंट की कीमत 1,79,900 रुपये रखी गई है. आईफोन 13 प्रो मैक्स का 1 टीबी वैरिएंट इस सीरीज़ का सबसे महंगा फोन है.