गोंडाः भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण और मानसिक प्रताड़ना समेत कई आरोप लगाए गए हैं. इसके बाद सरकार द्वारा मामले को जांच सात सदस्यीय टीम द्वारा जांच कराई जा रही है. वर्तमान में बृजभूषण शरण सिंह गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद हैं. यह पहली बार नहीं है जब यह नेता विवादों में है. उनका विवादों से पुराना नाता रहा है. साल 1989 में राजनीति में कदम रखने वाले बृजभूषण शरण सिंह 6 बार के सांसद हैं. उनकी पत्नी केतकी देवी सिंह भी एक बार सांसद व एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. सांसद के बेटे प्रतीक भूषण सिंह गोंडा की सदर सीट से दूसरी बार के विधायक हैं.
बेहिसाब संपत्ति के मालिक हैं बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह अकूत(बेहिसाब) संपत्ति के मालिक हैं. उनके 54 महाविद्यालय और विद्यालय हैं. नर्सिंग कॉलेज चलते हैं. इन संस्थानों में अधिकतर के प्रबंधक और संचालक खुद या उनके परिवार का कोई सदस्य है. होटल व्यवसाय से जुड़े हैं. बृजभूषण की अपने गृहनगर गोंडा, लखनऊ में चल और अचल संपत्ति है. वह एक हेलीकॉप्टर के मालिक भी बताए जाते हैं. उन्हें महंगी गाड़ियों का शौक है. उनके काफिले में कई लग्जरी गाड़ियां करोड़ों की कीमत की शामिल हैं.
हथियारों के शौकीन हैं बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण हथियारों के शौकीन हैं. चुनाव में दिए गए हलफमाने में दिए ब्योरे के मुताबिक उनके पास एक पिस्टल, एक राइफल और एक रिपीटर है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर भी एक राइफल और एक रिपीटर है. वह 2011 से तीन बार लगातार भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर काबिज हैं. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विश्वोहरपुर में 8 जनवरी 1957 को बृजभूषण शरण सिंह का जन्म हुआ था. उनके पिता चंद्रभान शरण सिंह कांग्रेसी हुआ करते थे. कॉलेज के दिनों से ही बृजभूषण छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए थे.
बाबरी मस्जिद विध्वंस के आरोपियों में शामिल था नाम
सत्तर के दशक में एस साकेत महाविद्यालय अयोध्या में महामंत्री बने. बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी समेत जो 40 नेता आरोपी बनाए गए, उनमें बृजभूषण शरण सिंह का नाम भी शामिल था. इसके बाद स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 30 सितंबर 2020 को बाबरी विध्वंस के सभी आरोपियों को बरी कर दिया था. छात्र राजनीति और जन्मभूमि आंदोलन की वजह से बृजभूषण शरण सिंह अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हो चुके थे.