बेंगलुरु (कर्नाटक):आम तौर पर किसी पेन की कीमत लगभग 10 रुपये, 100, 500 और बहुत महंगी हुई तो कीमत 1000 रुपये तक होती है. लेकिन अब जो हम एक खास पेन की कीमत बताने जा रहे हैं, एकबारगी तो आप हैरत में पड़ जाएंगे. जी हां! प्रीमियम फाउंटेन पेन्स 'करन डैचे' (Caran D'ache) सीरीज के एक पेन की कीमत सात लाख रुपये है. इस खास पेन को ऑनलाइन और आफलाइन दोनों ही तरीके से ब्रांडेड पेन बेचने वाले प्रतिष्ठान विलियम पेन (William Penn) अभी एक नए संस्करण के तहत मार्केट में लाई है. ये पेन स्विट्जरलैंड निर्मित है जो कि सोने और दुर्लभ क्रिस्टल (Crystal) से बना है.
बेंगलुरु (Bangalore News) अर्बन क्षेत्र के कोरमंगला (Koramangala) में स्थित पिछले 20 साल से ब्रांडेड पेन बेचने के लिए मशहूर ऑनलाइन फर्म विलियम पेन ने अपनी रिलांचिंग के मौके पर इस खास बेशकीमती पेन को लॉन्च किया है. लांचिंग के बाद से ही ये अब देश-विदेश में बिक्री के लिए उपलब्ध है. ऐसा नहीं है कि कंपनी के पास सिर्फ लाखों की बेशकीमती पेन की रेंज है. कंपनी हर तबके की जरूरतों को पूरा करती है और कंपनी के पास हर प्राइज रेंज की पेन स्टॉक में हैं.
पढ़ें:डेक्कन पेन स्टोर : जहां मौजूद हैं ₹300 से ₹1.5 लाख के पेन