दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

7 लाख रुपये की पेन के बारे में क्या जानते हैं आप ? इन वजहों से लोग हैं दीवाने - कोरमंगला

गैजेट्स के जमाने में जब लोग लिखने का काम भी मोबाइल और कम्प्यूटर पर कर रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी पेन निर्माता फर्म हैं जिनके पेन्स के लोग दीवाने हैं. ऐसे ही ब्रांडेड प्रीमियम फाउंटेन पेन्स 'करन डैचे' सीरीज के एक पेन की कीमत सात लाख है. जी हां! चौकिये मत, ये सच है और बेंगलुरु के एक ऑनलाइन और आफलाइन ब्रांडेड पेन बेचने वाले रिटेलर विलियम पेन ने इसे अपनी रिलांचिंग के मौके पर लांच किया है.

William Penn , Bangalore News
सात लाख की पेन

By

Published : Jul 18, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 10:47 PM IST

बेंगलुरु (कर्नाटक):आम तौर पर किसी पेन की कीमत लगभग 10 रुपये, 100, 500 और बहुत महंगी हुई तो कीमत 1000 रुपये तक होती है. लेकिन अब जो हम एक खास पेन की कीमत बताने जा रहे हैं, एकबारगी तो आप हैरत में पड़ जाएंगे. जी हां! प्रीमियम फाउंटेन पेन्स 'करन डैचे' (Caran D'ache) सीरीज के एक पेन की कीमत सात लाख रुपये है. इस खास पेन को ऑनलाइन और आफलाइन दोनों ही तरीके से ब्रांडेड पेन बेचने वाले प्रतिष्ठान विलियम पेन (William Penn) अभी एक नए संस्करण के तहत मार्केट में लाई है. ये पेन स्विट्जरलैंड निर्मित है जो कि सोने और दुर्लभ क्रिस्टल (Crystal) से बना है.

बेंगलुरु (Bangalore News) अर्बन क्षेत्र के कोरमंगला (Koramangala) में स्थित पिछले 20 साल से ब्रांडेड पेन बेचने के लिए मशहूर ऑनलाइन फर्म विलियम पेन ने अपनी रिलांचिंग के मौके पर इस खास बेशकीमती पेन को लॉन्च किया है. लांचिंग के बाद से ही ये अब देश-विदेश में बिक्री के लिए उपलब्ध है. ऐसा नहीं है कि कंपनी के पास सिर्फ लाखों की बेशकीमती पेन की रेंज है. कंपनी हर तबके की जरूरतों को पूरा करती है और कंपनी के पास हर प्राइज रेंज की पेन स्टॉक में हैं.

पढ़ें:डेक्कन पेन स्टोर : जहां मौजूद हैं ₹300 से ₹1.5 लाख के पेन

हर तरह की है रेंज

500 रुपये से लेकर 7 लाख रुपय तक की कलम उपलब्ध है. इस कंपनी के पेन के लोग कितने दीवाने हैं इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि 10000 रुपये की कीमत वाली कलम का स्टॉक बहुत जल्दी खत्म होने वाला है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग इसे खरीद रहे हैं. साथ ही ज्यादातर लोग 35, 55, 95 हजार रुपये की पेन को भी खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं.

विलियम पेन कंपनी के प्रबंध निदेशक निखिल रंजन ने बताया कि हमारे पास जर्मनी, अमेरिका और जापान सहित विभिन्न देशों के ब्रांडेड पेन का स्टॉक है. कहा कि गैजेट्स के आने के बाद से पेन का इस्तेमाल कम होता जा रहा है, लेकिन ऐसे समय में भी हमारे पेन के लोग दीवाने हैं और ये हमारे लिए बेहद खुशी की बात है.

Last Updated : Jul 18, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details