गांधीनगर: केंद्र सरकार (Central Government) ने गुजरात में 1600 किलोमीटर समुद्र तट की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारतीय तटरक्षक बल को सौंपी है. वर्ष 2021 में गुजरात समेत देश की रक्षा करने वाले तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में एक नया विंग जोड़ा गया है. जिसे 'सजग' (Sajag) नाम दिया गया है. यह एक ऐसा जहाज है, जो पूरी तरह से भारत में बना है. इस जहाज को गोवा शिपयार्ड में बनाया गया है.
जहाज के कमांडिंग ऑफिसर एस.आर. पाटिल ने सजग नाम के बड़े जहाज की जानकारी देते हुए बताया कि सजग जहाज 105 मीटर लंबा है, जो अपने ऑपरेशन के दौरान दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर को ले जा सकता है. जहाज में उन्नत तकनीक और नेविगेशन तकनीक है. वेपन और सेंसर से सुसज्जित सजग को विशेष रूप से एंटी-पायरसी, एंटी-कंट्रोल, प्रदूषण नियंत्रण और खोज व बचाव कार्यों के लिए डिजाइन किया गया है.
सजग जहाज स्वदेशी रूप से बनाया गया है. जहाज का निर्माण गोवा शिपयार्ड में किया गया था. इसके अलावा इस जहाज में जो भी उपकरण का इस्तेमाल किया गया है, वे सभी मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया हैं. पूरी दुनिया में सिर्फ भारत के पास ही ऐसा जहाज है. सजग शिप के कमांडर जी. मणिकुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, पूरी दुनिया में अभी तक ऐसा जहाज तैयार नहीं हुआ है.
ऐसा जहाज फिलहाल सिर्फ भारत देश के पास है. शिप को बेहद उन्नत तकनीक से तैयार किया गया है. जबकि अन्य विकासशील देश के पास भी इस प्रकार का जहाज नहीं है. पिछले 1.5 वर्षों में इस जहाज ने तमाम मुश्किलों का बखूबी सामना किया है. सजग शिप के डेप्युटी कमांडर प्रणव फेन्युलरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'मैं सजग जहाज में गनरी के रूप में काम कर रहा हूं.'