नई दिल्ली : आम बजट को पेश करने की प्रक्रियाओं और उनसे जुड़ी शब्दावलियों को समझने से पहले प्रस्तुत है कुछ रोचक जानकारियां. साल 2016 तक फरवरी महीने के आखिरी दिन बजट पेश होता था. लेकिन 2017 से फरवरी महीने के पहले दिन बजट पेश किया जाने लगा है. तत्कालीन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इसकी शुरुआत की थी. इनसे पहले 1999 में वित्त मंत्री जसवंत सिंह ने बजट को शाम के बजाए सुबह 11 बजे पेश करने की प्रथा शुरू की. उससे पहले आम बजट शाम पांच बजे पेश होता था. साल 2017 से ही रेल बजट को अलग से पेश करने की परंपरा छोड़ दी गई, इसे आम बजट में ही मिला दिया गया. 1955 तक बजट को सिर्फ अंग्रेजी भाषा में पेश किया जाता था. उसके बाद से इसे हिंदी में भी पेश किया जाने लगा. 2020 में वित्त मत्री निर्मला सीतरमण ने अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण दिया था. उन्होंने 2.40 घंटे का समय लिया था. 2020 से ही वित्त मंत्री ने पेपरलेस बजट की भी शुरुआत की. यानी बजट को उन्होंने टैबलेट पर पढ़ा था.
बजट तैयार होने की प्रक्रिया
बजट बनाने की प्रक्रिया करीब छह महीने पहले ही शुरू हो जाती है. सभी विभागों से आंकड़े मंगाए जाते हैं. इससे यह निर्धारित होता है कि उस विभाग को कितने पैसे की जरूरत है. इसमें ही सोशल वेलफेयर स्कीम को भी जोड़ा जाता है. दोनों को मिलाकर सरकार यह तय करती है कि अमुक मंत्रालय को कितना पैसा आवंटित करना है.
बजट बनाने में किनकी होती है अहम भूमिका- वित्त मंत्री, वित्त सचिव, राजस्व सचिव और व्यय सचिव की. साथ ही सरकार अलग-अलग स्तर पर स्टेक होल्डरों से बात करती रहती है. इसमें वित्तीय मामलों के बड़े जानकार से लेकर उद्योग जगत के जुड़े प्रतिनिधि शामिल होते हैं. वित्त मंत्रालय को पीएम और नीति आयोग का साथ मिलता रहता है.
बजट तैयार होने तक इसकी गोपनीयता को बरकरार रखना वित्त मंत्रालय की सबसे बड़ी चुनौती होती है. इसलिए बजट छपने की जब तैयारी हो रही होती है, तो इनसे जुड़े सभी कर्मचारियों को मंत्रालय में ही रहना पड़ता है. उन्हें बाहर के व्यक्तियों से संपर्क करने की अनुमति नहीं होती है. घरवालों से भी संपर्क करने की इजाजत नहीं मिलती है. वे लोग जिस कंप्यूटर पर काम करते हैं, उनसे कोई भी मैसेज बाहर नहीं भेजा जा सकता है.
मुख्य रूप से बजट में आमदनी और खर्च का ब्योरा होता है. बजट के संबंध में आमदनी के लिए 'रेवेन्यू' शब्द का प्रयोग किया जाता है, जबकि खर्च के लिए 'एक्सपेंडिचर' शब्द का प्रायः प्रयोग होता है. सरकार अपने खर्च में आयात बिल, सेना पर होने वाले खर्च, पेंशन और वेतन पर होने वाले खर्च, ब्याज के भुगतान के लिए होने वाले खर्च, अलग-अलग कल्याणकारी स्कीमों पर होने वाले खर्च का ब्योरा देती है. (व्यय बजट को और विस्तार से जानना है, तो यहां करें क्लिक), इसी तरह से सरकार कहां-कहां से रेवेन्यू जेनरेट करेगी, इसका भी ब्योरा दिया जाता है. यानी टैक्स से कितनी आमदनी होगी, पब्लिस सेक्टर से कितनी कमाई होगी, विनिवेश से कितना पैसा जुटाया जाएगा, बॉन्ड-सिक्योरिटी वगैरह का ब्योरा दिया जाता है.
दरअसल, रेवेन्यू बजट में ही खर्च और आमदनी का ब्योरा दिया जाता है. सरकार अपने ऊपर कितना खर्च करती है, नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं पर कितना पैसा खर्च होता है, यह ब्योरा यहां देना होता है. जाहिर है, रेवेन्यू खर्च अधिक होगा, तो रेवेन्यू घाटा भी होगा. कैपिटल बजट में सरकार की प्राप्तियों का ब्योरा होता है. कहां से पैसे आए. बॉन्ड से आए या विदेश से कर्ज लिए, आरबीआई से लिए वगैरह. इसी तरह से पूंजीगत खर्च का मतलब होता है - कितनी मशीने लगीं, कितने भवन बने, शिक्षा पर कितना खर्च किया, स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के लिए क्या बनाया वगैरह.
बजट के लिए राजकोषीय घाटा महत्वपूर्ण
सरकार अपनी आमदनी यानी रेवेन्यू का अनुमान लगाती है. उसके आधार पर ही अलग-अलग योजनाओं पर खर्च करने वाली राशि का निर्धारण होता है. खर्च ज्यादा होता है, तो सरकार को ऋण लेना पड़ता है. इसे राजकोषीय घाटा कहते हैं. सरकार इसके लिए कितना ऋण ले सकती है, इसकी सीमा तय होती है. राजकोषीय घाटा को नॉमिनल जीडीपी के फीसदी में तय किया जाता है. इसलिए नॉमिनल जीडीपी ज्यादा होगी तो सरकार बाजार से ज्यादा कर्ज ले सकेगी. विस्तार से राजकोषीय घाटा के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.
आसान शब्दों में आज बजट के बारे में
बजट तीन तरह के होते हैं.
- बैलेंस बजट : सरकार की कमाई और खर्च बराबर
- सरप्लस बजट : सरकार की कमाई खर्च से ज्यादा
- डेफिसिट बजट : सरकार की कमाई खर्च से कम
महंगाई दर
जब किसी देश में वस्तुओं या सेवाओं की कीमतें सामान्य कीमतों से अधिक हो जाती हैं, तो इस स्थिति को महंगाई कहते हैं. एक निश्चित अवधि में चुनिंदा वस्तुओं या सेवाओं के मूल्य में जो वृद्धि या गिरावट आती है, इससे मुद्रास्फीति (inflation) का निर्धारण होता है. इसे जब प्रतिशत में व्यक्त करते हैं तो यह महंगाई दर कहलाती है.
- महंगाई दर का मतलब
इसके बढ़ने का मतलब करेंसी की वैल्यू गिरने से है. इससे खरीदने की क्षमता घट जाती है. खरीदने की क्षमता घटने का मतलब मांग में कमी आने से है.
- जीडीपी का मतलब जानिए