दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi का वडनगर का घर जिसमें उन्होंने बचपन गुजारा - PM Modi

17 सितंबर 1950 को गुजरात के छोटे से शहर वडनगर में दामोदर मूलचंद मोदी और हीराबेन मोदी के घर जन्मे प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी आज 72 वर्ष के हो गए हैं (PM Modi birthday). आइए जानते हैं जिस घर में उनका जन्म हुआ और बचपन बीता उसके बारे में इस खास रिपोर्ट में.

पीएम मोदी का पुराना घर
पीएम मोदी का पुराना घर

By

Published : Sep 17, 2022, 5:09 PM IST

वडनगर : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 72वां जन्मदिन है. प्रधानमंत्री एक साधारण परिवार में पैदा हुए थे. उनके परिवार के लोग आज भी उनके जन्मदिन पर उनके बचपन की यादें को ताजा करते हैं. उनके जन्मस्थन और गली और उनके पुराने घर की यादें आज भी गूंजती हैं.

देखिए खास रिपोर्ट

प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचने वाले पीएम मोदी वडनगर के मूल निवासी हैं (Modi old house in Vadnagar). उनका बचपन काफी संघर्ष में बीता है. उनका पूरा परिवार यानी माता-पिता और छह बच्चे एक छोटे से मकान में गुजारा करते थे, लेकिन आज उन्होंने विश्व में भारत को जो पहचान दिलाई है उससे वडनगर ही नहीं पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

मोदी का बचपन का घर

आज वडनगर एक गौरवशाली शहर के रूप में उभरा है. आज भी वडनगर की एक छोटी सी गली और उसमें एक पुराना छोटा सा घर प्रधानमंत्री के जन्म स्थान के रूप में देखा जाता है. नरेंद्र मोदी जिस गली में रहते थे, उनके बारे में उनके रिश्तेदार ने बताया कि मोदी का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. तब से अब तक इस मकान को उनके जन्मस्थान के रूप में देखा जाता है. वह मकान अभी भी उसी स्थिति में है. इस गली में वे उसके और उसके सभी दोस्तों के साथ खेलते-कूदते थे.

पीएम मोदी का बचपन का घर

उनके रिश्तेदार ने बताया कि वे 12 साल की उम्र में आरएसएस में शामिल हो गए और कुछ करने की ख्वाहिश रखते थे. वह पढ़ाई में प्रतिभाशाली थे और उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा बीएन हाई स्कूल, वडनगर में प्राप्त की. पहले से ही उनमें नेतृत्व करने की उल्लेखनीय क्षमता थी. उन्होंने हमेशा अपने इरादों को पूरा किया.

पीएम मोदी का स्कूल

पढ़ें- 72 साल के हुए पीएम मोदी, जानें प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक उन्होंने कैसे मनाया बर्थडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details