नई दिल्ली : इजराइल और हमास के बीच युद्ध की तीव्रता बढ़ती जा रही है. इजराइली हमले के बीच हमास झुकने को तैयार नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास मानता है कि इस युद्ध से उसे और अधिक समर्थन प्राप्त होगा. वह गाजा के साथ-साथ वेस्ट बैंक पर भी अपना हक जता सकता है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि जब भी इस युद्ध या संघर्ष की चर्चा होती है, तो गाजा, वेस्ट बैंक, हमास और पीएलओ की चर्चा होती रहती है. इस क्षेत्र को समझने कि लिए इसे जानना जरूरी है. आइए इसे आसान भाषा में समझने का प्रयास करते हैं.
दरअसल, जिस फिलिस्तीन की बात हम करते हैं, वह दो भागों में बंटा हुआ है. एक भाग का नाम गाजा है और दूसरे भाग का नाम वेस्ट बैंक है. भौगोलिक रूप से दोनों ही क्षेत्र अलग-अलग हैं. यह बहुत कुछ वैसा ही है, जैसा कभी पश्चिम पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान (आज का बांग्लादेश) हुआ करता था. इसका मतलब है कि गाजा और वेस्ट बैंक को मिलाकर जो क्षेत्र बनता है, उसे फिलिस्तीन या फिलिस्तीन ऑथोरिटी कहते हैं.
दोनों ही क्षेत्रों पर अलग-अलग गुटों का कब्जा है. गाजा पर हमास का नियंत्रण है, जबकि वेस्ट बैंक पर पीएलओ का कब्जा है. पीएलओ छोटी-छोटी कई पार्टियों का एक गठबंधन है. जहां फतह एक राजनीतिक दल है, वहीं पर हमास एक उग्रवादी संगठन है. फतह और हमास के काम करने के तरीके अलग-अलग हैं. हमास हिंसा में यकीन रखता है. फतह बातचीत के आधार पर समस्याओं को सुलझाने में यकीन रखता है.
यह इजराइल का वर्तमान मैपहै. इसमें पीला वाला क्षेत्र इजराइली क्षेत्र है, जबकि हरा वाला क्षेत्र फिलिस्तीनी क्षेत्र है.
वेस्ट बैंक का रूलिंग गठबंधन पीएलओ है. पीएलओ का सबसे बड़ा भागीदारी फतह है. वैश्विक पैमान पर फिलिस्तीनियों के प्रतिनिधि के तौर पर पीएलओ को ही मान्यता मिली हुई है. इसलिए जब भी फिलिस्तीनियों के अधिकार की बात होगी, तो उनकी ओर से पीएलओ ही बात करेगा. अभी इसका नेतृत्व महमूद अब्बास के पास है.
इस मैप में आप देख सकते हैं कितना बड़ा है गाजा का पूरा क्षेत्र. दक्षिण में राफा बॉर्डर है. यह सीमा इजिप्ट से मिलती है. यहां पर भारी संख्या में शरणार्थी एकत्रित हैं. उत्तर के हिस्से में सबसे अहम क्षेत्र गाजा सिटी है. हमास के अधिकांश लड़ाके इसी क्षेत्र में हैं. वर्तमान में इजराइल इस एरिया को ही फोकस कर रहा है. बहुत संभव है इजराइल इस एरिया की कॉंबिंग करे. यहां पर कभी भी ग्राउंड ऑपरेशन की शुरुआत हो सकती है.
क्या है इसका इतिहास- 1948 में अलग-अलग क्षेत्रों के तौर पर इजराइल और फिलिस्तीन अस्तित्व में आए. लेकिन अरब देशों ने इजराइल पर हमला कर दिया. इजराइल ने उन्हें युद्ध में अच्छा सबक सिखाया. हालांकि, गाजा पर इजिप्ट ने कब्जा कर लिया. 1966 तक गाजा पर इजिप्ट का नियंत्रण बना रहा.
1966 में एक बार फिर से अरब देशों और इजराइल के बीच युद्ध हुआ. जीत इस बार भी इजराइल को ही मिली. इजराइल ने इस बार गाजा पर कब्जा जमा लिया.