नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और भारत राष्ट्र समिति सांसद एन नागेश्वर राव ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसे स्वीकार कर लिया है. स्पीकर ने कहा कि वह इस पर विचार कर के बहस के लिए समय निर्धारित करेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह वीडियो फरवरी 2019 का है. इसमें पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में जवाब दे रहे हैं. इसमें वह एक जगह पर यह बोल रहे हैं कि आपलोग (विपक्ष) 2023 में भी ऐसा ही अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कीजिए और हम आपको शुभकामनाएं दे रहे हैं.
पीएम मोदी का यही भाषण आज एक बार फिर से सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है. इसमें पीएम मोदी यह भी कह रहे हैं कि आपके (कांग्रेस) अहंकार की वजह से ही आपके सदस्यों की संख्या 400 से घटकर 40 हो गई है. इस वीडियो में पीएम मोदी यह भी कह रहे हैं कि हमारी सेवा भावना की बदौलत ही भाजपा दो सीटों से बढ़कर आज यहां तक पहुंच गई है.
इस वीडियो को खूब साझा किया जा रहा है. लोग पीएम मोदी को 'दूरदर्शी' बताकर विपक्षी दलों पर निशाना भी साध रहे हैं. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि उन्होंने इस प्रस्ताव को स्पीकर कार्यालय में औपचारिक रूप से जमा कर दिया है.
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष की योजना कभी भी सफल नहीं होगी, क्योंकि देश की जनता विपक्ष को पूरी तरह से समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि देश की जनता इन्हें पहले ही सबक सीखा चुकी है. एक दिन पहले पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा था कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता है. उन्होंने कहा कि इंडिया नाम तो ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन में भी शामिल है. हालांकि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसका जवाब दिया और कहा कि उनका प्रयास जारी रहेगा, पीएम मोदी चाहे कुछ भी बोलें.
अविश्वास प्रस्ताव- आपको बता दें कि मणिपुर मामले पर पक्ष और विपक्ष के बीच खूब बयानबाजी हो रही है. विपक्ष चाहता है कि इस मुद्दे पर जवाब पीएम को देना चाहिए, जबकि सरकार का कहना है कि इस मामले पर कौन जवाब देगा, यह तय करना स्पीकर का अधिकार है या फिर सरकार तय करेगी. सरकार की ओर से बताया गया है कि गृह मंत्री इसका जवाब देंगे. सरकार की ओर से यह बताया गया कि मणिपुर में इससे पहले भी हिंसा हुई थी और तब सरकार की ओर से गृह राज्य मंत्री ने जवाब दिया था.