हैदराबाद : अब जबकि तालिबान ने अफगानिस्तान पर दोबारा कब्जा कर लिया है, हर कोई जानना चाहता है कि शासन की बागडोर किसके हाथों में होगी. जिन नामों पर चर्चा हो रही है, उनमें मुल्ला बरादर का नाम सबसे आगे है. बरादर तालिबान का राजनीतिक प्रमुख एवं सबसे अधिक जाना-पहचाना चेहरा है. एक दिन पहले तक वह कतर में था. अफगानिस्तान में बदलते घटनाक्रम के बीच वह काबुल आने की तैयारी कर रहा है.
कुछ सालों पहले तक बरादर पाकिस्तान की जेल में बंद था. अमेरिका के कहने पर उसे रिहा किया गया. उसकी रिहाई के बाद कतर में अमेरिका और तालिबान प्रतिनिधियों के बीच बातचीत की गति बढ़ गई थी.
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार बरादर ने कहा कि तालिबान की असली परीक्षा तो अभी शुरू हुई है. वह राष्ट्र की सेवा करेगा.
बरादर 1968 में अफगानिस्तान के उरूजगान में पैदा हुआ था. वह दुर्रानी कबीले का है. वह सोवियत संघ के खिलाफ अफगान मुजाहिदीन का सदस्य 1980 में बना था. तभी से वह उसका हिस्सा रहा है.
1992 में रूस अफगानिस्तान से निकल गया था.
उसके बाद अफगानिस्तान की स्थिति बहुत अधिक खराब हो गई. अलग-अलग कबीलों के सरदार आपस में लड़ने लगे. गृहयुद्ध के हालात बन गए थे. उसी दौरान बरादर ने अपने प्रतिष्ठित पूर्व कमांडर एवं रिश्तेदार मोहम्मद उमर के साथ मिलकर कंधार में मदरसा स्थापित किया.
खबर के अनुसार दोनों मुल्लाओं ने साथ मिलकर तालिबान की स्थापना की. शुरुआती दौर में इस आंदोलन की ऐसे युवा इस्लामिक विद्वान अगुआई कर रहे थे, जिनका मकसद देश का मजहबी शुद्धिकरण एवं अमीरात की स्थापना पर था. धार्मिक उन्माद और योद्धाओं के प्रति व्यापक नफरत करता था.
लेकिन स्थितियां धीरे-धीरे बदलने लगीं. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने तालिबान का साथ दिया. उसे हर तरीके से समर्थन दिया. इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस का समर्थन पाकर तालिबान प्रांतीय राजधानियों को फतह करते हुए 1996 में देश की सत्ता पर काबिज हो गया और दुनिया हक्का-बक्का होकर देखती रही, ठीक उसी तरह जिस तरह इस बार हुआ है.
1996 से 2001 तक अफगानिस्तान में तालिबान शासन के दौरान बरादर कई महत्वपूर्ण पदों पर रहा चुका है. वह उस समय रक्षा विभाग भी देखता था.