पटना : बिहार के सत्ताधारी दल जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह को बेऊर जेल में रात गुजारनी पड़ेगी. आज उसकी एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया. जेडीयू एमएलसी की गिरफ्तारी के बाद से बिहार-झारखंड के कई सफेदपोश का कारनामा बेनकाब हो सकता है. इस आठवीं पास शख्स ने आखिर ऐसा क्या गुल खिलाया कि एक साधारण सी जलेबी की दुकान की आय से करोड़ों की संपत्ति बना ली. इसी की जांच के लिए पिछले सात महीने में ईडी और आईटी ने कई बार कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें :Bihar News: जदयू एमएलसी राधा चरण साह गिरफ्तार, पटना ईडी ने आरा में फॉर्म हाउस से दबोचा
आठवीं पास राधा चरण ने अर्जित की अकूत संपत्ति : जेडीयू के एमएलसी राधाचरण साह सिर्फ आठवीं पास हैं. यह जानकारी इन्होंने अपने हलफनामें दी है. इतने कम पढ़े लिखे होने के बावजूद उसने ऐसा गुल खिलाया कि आज करोड़ों की हेरा-फेरी के चक्कर में फंसकर ईडी की गिरफ्त में है. इसकी संपत्तियों का स्रोत जानने के लिए पिछले एक साल से ईडी और आईटी वाले कई बार एमएलसी के दर्जनों ठिकानों पर दबिश डालने के बाद बुधवार को उसे गिरफ्तार किया.
कभी आरा स्टेशन के बाहर बेचते थे जलेबी: जब आईटी और ईडी वाले जेडीयू एमएलसी के आय के स्रोतों का पता लगाने में जुटे तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. पता चला कि राधाचरण साह जो कभी 80 के दशक में आरा स्टेशन के बाहर जलेबी बेचा करता था, आज वह न केवल एमएलसी बने, बल्कि उन्होंने करोड़ों की बेनामी संपत्ति भी अर्जित कर ली. टैक्स चोरी के साथ ही उन पर करोड़ों रुपये का वारा-न्यारा कर अकूत संपत्ति बनाने का आरोप है.