दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Petal Gahlot in UNGA: जानिए कौन है UNGA में पेटल गहलोत, जिसने पाक पीएम को सुनाई खरी-खरी - Pak PM Anwar Haq Kakar at UNGA

UNGA में पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवर हक काकर ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत पर निशाना साधा. इसके जवाब में भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई. आइये जानते हैं कौन है पेटल गहलोत...

Petal Gahlot
पेटल गहलोत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 9:08 AM IST

नई दिल्ली:पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर हक काकर ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को हवा दी. कश्मीर मुद्दा उठाते हुए काकर ने मानवाधिकारों के उल्लंघन की बात कही. भारत की तरफ से इसका जवाब देते हुए राजनयिक पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खरी सुनाई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री काकर की हर बात का जवाब दिया गया. भारत की इस राजनयिक ने UNGA में पाकिस्तान की सारी पोल खोल कर रख दी. आइये जानते हैं कौन है ये पेटल गहलोत, जिसने संयुक्त राष्ट्र के मंच से पाकिस्तान को उसका असली चेहरा दिखाया.

पेटल गहलोत

पॉलिटकल साइंस में मास्टर्स की डिग्री
जानकारी के मुताबिक UNGA में भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत राजस्थान से संबंध रखती हैं. उनकी प्रारम्भिक पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से हुई. पेटल गहलोत ने यहां से पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन किया. उसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली का रुख किया. यहां पेटल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंधित लेडी श्री राम कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में मास्टर्स किया.

पेटल गहलोत

2015 में ज्वाइन की इंडियन फॉरेन सर्विस
युवा राजनयिक पेटल गहलोत को शुरू से ही फॉरेन सर्विस में बेहद रुचि थी. पेटल ने साल 2015 में इंडियन फॉरेन सर्विस ज्वाइन की. वर्तमान में पेटल गहलोत न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन की प्रथम सेक्रेटरी हैं. बता दें, उन्होंने भारतीय विदेश विभाग के यूरोप वेस्ट डिवीजन, पेरिस और सैनफ्रांसिस्को में भारत मिशन/काउंस्लेट में अंडर सेक्रेटरी के रूप में भी काम किया है.

पेटल गहलोत

पढ़ें:India Slams Pakistan : UNGA में भारत की पाकिस्तान को दो टूक- कब्जे वाले कश्मीर को खाली करो

गिटार बजाने की शौकीन हैं पेटल
पेटल गहलोत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो देखने को मिली हैं, जिसमें वह गिटार बजा रही हैं. उन्हें गिटार बजाने का बेहद शौक है. इसी वजह से उन्हें गिटार डिप्लोमैट भी कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details