नई दिल्ली:पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर हक काकर ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को हवा दी. कश्मीर मुद्दा उठाते हुए काकर ने मानवाधिकारों के उल्लंघन की बात कही. भारत की तरफ से इसका जवाब देते हुए राजनयिक पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खरी सुनाई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री काकर की हर बात का जवाब दिया गया. भारत की इस राजनयिक ने UNGA में पाकिस्तान की सारी पोल खोल कर रख दी. आइये जानते हैं कौन है ये पेटल गहलोत, जिसने संयुक्त राष्ट्र के मंच से पाकिस्तान को उसका असली चेहरा दिखाया.
पॉलिटकल साइंस में मास्टर्स की डिग्री
जानकारी के मुताबिक UNGA में भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत राजस्थान से संबंध रखती हैं. उनकी प्रारम्भिक पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से हुई. पेटल गहलोत ने यहां से पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन किया. उसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली का रुख किया. यहां पेटल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंधित लेडी श्री राम कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में मास्टर्स किया.