दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Teachers Day 2022 : कहां रहता है और क्या करता है डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का परिवार

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन आज Teachers Day 2022 के रुप में मनाया जा रहा है.

Dr Sarvepalli Radhakrishnan Family Members
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का परिवार (सौ. से सोशल मीडिया)

By

Published : Sep 5, 2022, 12:04 PM IST

नई दिल्ली :देश के दक्षिणी भाग के अंतिम छोर पर स्थित तमिलनाडु के एक छोटे से गांव से राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचने वाले डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के परिवार के ज्यादातर लोग सिविल सर्विस या विदेशों में रहने लगे हैं. जो लोग सिविल सर्विस में गए वह सेक्रेटरी और अंडर सेक्रेटरी तक का सफर पूरा किया. फिलहाल जीवित लोगों में से राधाकृष्णन की एक बेटी बेंगलुरु और दूसरी अमेरिका में रहती हैं. वहीं जबकि बहू इंदिरा गोपाल चेन्नई के उसी घर में रहती हैं, जहां डॉ. राधाकृष्णन का अंतिम समय में रहा करते थे. उसी घर में इंदिरा गोपाल अकेली रह रही हैं. वह बहुत बूढ़ी हो चुकी हैं और बिस्तर पर पड़ी रहती हैं. उनकी देखभाल करने वाले उनकी देखभाल करते हैं. उसके रिश्तेदार हर महीने बैंगलोर से उसके पास आते जाते रहते हैं. अब वे लोग इस घर को स्मारक में बदलने की तैयारी कर रहे हैं.

आज 5 सितंबर (5 September) है. आज के दिन शिक्षक दिवस 2022 (Teachers Day 2022) मनाया जाता है. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन ( Dr Sarvepalli Radhakrishnan Birthday) मनाकर देशभर के शिक्षकों को सम्मान देने की कोशिश करते हैं. हमारे पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति राधाकृष्णन पेशे से टीचर थे और चाहते थे कि अच्छी बुद्धि के बुद्धिमान लोगों को शिक्षा जगत में जाना चाहिए. तभी वह अपने पिता की इच्छा के विरुद्ध पुजारी की जगह अध्यापक बनने का फैसला किया और धीरे धीरे देश के सर्वोच्च पर आसीन होने के साथ साथ देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न भी हासिल किया.

शिक्षक दिवस 2022 के अवसर पर आज ईटीवी भारत उनके घर परिवार के बारे में जानकारी देने की कोशिश कर रहा है. बताया जाता है कि उनके पास पांच बेटियां व एक बेटा था. डॉ. राधाकृष्णन की इच्छा थी कि परिवार के लोग अपनी मेहनत व काबिलियत के दम पर अपना मुकाम बनाएं और किसी और काम के लिए लोग उनके नाम का सहारा न लें. इसीलिए परिवार के लोग सुर्खियों में बने रहने से बचते रहे.

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का परिवार (सौ. से सोशल मीडिया)

परिवार में कुल चार शिक्षक (Teachers in Dr Sarvepalli Radhakrishnan Family)
आपको बता दें कि उनके परिवार में कुल चार शिक्षक हुए. पहले खुद राधाकृष्णन और फिर राधाकृष्णन के बेटे सर्वपल्ली गोपाल पिता के बाद परिवार में दूसरे शिक्षक बनने का गौरव हासिल किए. वह ऑक्सफोर्ड और जेएनयू में पढ़ा चुके हैं. 1950 में वो विदेश मंत्रालय में डायरेक्टर बने और फिर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ भी काम किया. 1960 में वह ऑक्सफोर्ड चले गए और वहां इंडियन हिस्ट्री पढ़ाने लगे. जब इंदिरा गांधी ने जेएनयू की स्थापना की तो एस. गोपाल सेंटर फॉर हिस्टोरिकल स्टडीज के एचओडी बनकर भारत आए. इसके साथ ही 1970 में वे नेशनल बुक ट्रस्ट यानी एनबीटी के चेयरमैन भी बनाए गए. अपने काम के लिए उन्हें पद्मविभूषण जैसे सम्मान से भी सम्मानित किया गया. वह अपने पिता सर्वपल्ली राधाकृष्णन की बायोग्राफी भी लिख चुके हैं.

बताया जाता है कि सर्वपल्ली गोपाल की पांचों बहनें हाउस वाइफ रही हैं. गोपाल की 2002 में मृत्यु हो चुकी है. उनकी तीन बहनों की भी मृत्यु हो चुकी है. फिलहाल जीवित दो बहनों में से एक बेंगलुरु और दूसरी अमेरिका में रहतीं हैं. गोपाल के बच्चे नहीं हैं. उनकी पत्नी और राधाकृष्णन की बहू इंदिरा गोपाल चेन्नई के उसी घर में रहती हैं, जहां राधाकृष्णन अपने अंतिम वक्त में रहा करते थे.

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

इसे भी पढ़ें :शिक्षक दिवस 2022 : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुड़ी इन खास बातों को जानना चाहेंगे आप

राधाकृष्णन की पांच बेटियों के कुल 13 बच्चे हैं, जिनमें से 5 लड़कियां हैं. इन 13 बच्चों में से 2 टीचर हैं. सुब्रमण्यम जी शर्मा उनमें से एक हैं, जो परिवार के अन्य लोगों के नक्शे कदम पर चलकर हॉर्वर्ड में पढ़ा चुके हैं और फिलहाल बेंगलुरु के नामी कारोबारी हैं. वह राधाकृष्णन की सबसे छोटी बेटी सुमित्रा के बेटे हैं. सुमित्रा की उम्र 74 साल है. वह अपने बेटे सुब्रमण्यम शर्मा के साथ बेंगलुरू में रहती हैं. राधाकृष्णन के सभी नाती-नातिनों में से सुब्रमण्यम के अलावा एक और नाती टीचर हैं, जो अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं.

सुब्रमण्यम अपने नाना को याद करके अक्सर कहते हैं, ‘मैं अपने नाना की परंपरा को आगे बढ़ाना चाहता हूं. टीचर्स डे रोज होता है, किसी एक दिन सर्वपल्ली राधाकृष्णन और अपने शिक्षकों को याद करना कहां जायज है ?’ सुब्रमण्यम के पिता चेन्नई की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ही काम करते थे, जब उनकी शादी सुमित्रा से हुई थी. सुब्रमण्यम कर्नाटक के मल्लेश्वरम से चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि वो कहते हैं कि ‘मैं एकेडमीशियंस के परिवार से हूं, राजनेताओं के नहीं.’

इसे भी पढ़ें : Teachers Day 2022 : इन देशों में 5 सितंबर को नहीं, अलग तरीके से मनाया जाता है शिक्षक दिवस

क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण से भी संबंध (Cricketer VVS Laxman)
तमिलनाडु के गांव से देश के राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचने वाले डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के परिवार के ज्यादातर लोग सिविल सर्विस में हैं। इतना ही नहीं मशहूर क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण भी राधाकृष्णन की पत्नी 'सिवाकामू' की बहन के बेटे हैं. इनका भी परिवार के लोगों से लगाव रहता है.

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की चौथी बेटी की बेटी गिरिजा वीरराघवन हॉर्टिकल्चर से जुड़ी हैं और उनके पति एमएस वीरराघवन रिटायर्ड आईएएस हैं.वह तमिलनाडु में गुलाबों के ब्रीडिंग एक्सपर्ट और इंडिया रोज फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर हैं. चेन्नई में जिस घर में राधाकृष्णन रहे हैं उसका नाम भी गिरिजा ही है।

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details