हैदराबाद :जब कभी भी भारत-पाक के संबंधों की चर्चा होती है, तो हमारे जहन में अक्सर ही गोलीबारी, बमबारी, और मानव हिंसा की तस्वीरें आती हैं. फिलहाल बार्डर से कुछ ऐसी खबर आई हैं, जिससे दोनों मुल्कों की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है. 22 फरवरी को दोनों देशों के बीच 2003 के सीजफायर एग्रीमेंट पर सहमति बनी है. जिससे दोनों देशों के सरहदी गावों के लोगों ने राहत की सांस ली है.
2003 के सीजफायर एग्रीमेंट पर अमल करने का इतिहास
2003 के सीजफायर एग्रीमेंट का एक विचित्र इतिहास है. दरअसल, नवंबर 2003 से नवंबर 2008 तक दोनों देशों के संबंधों में काफी शांति थी. लेकिन 26/11 के मुंबई हमले के बाद से पाक अक्सर ही इस एग्रीमेंट का उल्लंघन करता नजर आया है. हालांकि, साल 2012 तक हालात कुछ हद तक बेहतर थे. लेकिन 2012 के बाद से ये हालात लगातार बिगड़ते चले गए. खास तौर पर 2016 के बाद से पाक अक्सर ही इस एग्रीमेंट का उल्लंघन करता रहा है.
अगर हम आकड़ों पर नजर डालें, तो साल 2018 से साल 2021 को दौरान पाक ने 10,752 बार इस एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है. जिसमें खासतौर पर 2020 में 5,133 बार पाक के द्वारा इस एग्रीमेंट का उल्लंघन किया गया.
स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई बार हुए प्रयास
भारत-पाक के संबंधों को बेहतर बनाने के लिए कई बार प्रयास किए गए. साल 2013 में दोनों देशों के डीजीएमओ ने दो बार प्रयास किए. लेकिन हालातों पर नियंत्रण पाना काफी मुश्किल था.
इतना ही नहीं साल 2018 में भी 2003 के सीजफायर एग्रीमेंट पर दोनों देशों के डीजीएमओ ने प्रयास किया, लेकिन ये प्रयास भी विफल हुआ.
कैसे हुआ दोनों देशों के बीच का समझौता
2003 के सीजफायर एग्रीमेंट पर सहमति बनना कोई नई बात नहीं है. दरअसल, खबरों के अनुसार बीते तीन महीनों से दोनों देशों के बीच इस एग्रीमेंट पर सहमति बनाने की बात चल रही है. हालांकि, भारत की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल इस मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार थे. लेकिन पाक की तरफ से नाम की पुष्टि नहीं हो पा रही थी. लेकिन पाक की ओर से इस मुद्दे पर सहमति के कयास लगाए जा रहे थे.