कोच्चि : केरल विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के वरिष्ठ नेता केएम हम्सा कुंजु का निधन हो गया. वे 80 वर्ष के थे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कुंजु का निधन बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे दिल का दौरा पड़ने से हुआ.
कुंजु, कोच्चि के पूर्व महापौर थे. उन्हें 1982 में केरल विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया था.
जानकारी के अनुसार, मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे राजनीति में आये और मजदूर संघ की गतिविधियों में शामिल हुए. व 1973 से ढाई साल तक कोच्चि के महापौर रहे. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कुंजु के निधन पर शोक जताया है.
केरल विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर केएम हम्सा कुंजु का निधन - इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
केरल विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर केएम हम्सा कुंजु का बृहस्पतिवार रात निधन हाे गया. वे 80 वर्ष के थे.
केएम हम्सा कुंजु
इसे भी पढ़ें :पूर्व आप विधायक जरनैल सिंह का निधन, केजरीवाल ने जताया दुख
विजयन ने उन्हें एक विधायक के रूप में याद करते हुए कहा कि कुंजु ने राज्य विधानसभा में कामकाजी वर्ग को प्रभावित करने वाले मुद्दों को रेखांकित किया.
Last Updated : May 14, 2021, 1:53 PM IST