श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) केके शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के पंच और सरपंचों के लिए उन क्षेत्रों से अलग अधिसूचना जारी की जाएगी. ईटीवी भारत से एक खास बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार जमीनी स्तर पर लोगों को विकास और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
पंचों, सरपंचों की खाली सीटों के लिए अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी: केके शर्मा - केके शर्मा
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव कराए जा रहे हैं. आठ चरणों में चुनाव कराए जाने हैं, जिसमें से चार चरण पूरे किए जा चुके हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त केके शर्मा से ईटीवी भारत ने पूरी चुनाव प्रक्रिया पर विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि पंचों की खाली सीटों के लिए अलग अधिसूचना जारी की जाएगी.
KK Sharma
जम्मू-कश्मीर की पंचायतों में पंचों और सरपंचों की खाली सीटों के संबंध में एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार उस फीडबैक का विश्लेषण करेगी जिसके बाद चुनाव कराने के लिए एक अलग अधिसूचना जारी की जाएगी.
उन्होंने कहा कि सरकार जमीनी स्तर पर लोगों को विकास और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, पंचायत के विकास को सुनिश्चित करने के लिए खाली सीटों के लिए चुनाव आयोजित किए जाएंगे.