दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गंगा दशहरा पर पतंगबाजी, आसमान में दिखेंगे चुनावी दंगल के दांव पेंच

गंगा दशहरा (ganga dussehra) के दिन पतंगबाजी करने की परंपरा होती है. इस बार युवाओं को आकर्षित करने के लिए पतंगों पर पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ ही तमाम नेताओं की फोटो छपी हुई हैं. मथुरा के बाजारों में इन पतंगों की जमकर खरीदारी हो रही है.

गंगा दशहरा
गंगा दशहरा

By

Published : Jun 20, 2021, 12:12 AM IST

मथुरा : उत्तर प्रदेश में आज गंगा दशहरा (ganga dussehra) धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बार आसमान में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लगी तस्वीरों के साथ रंग-बिरंगी पतंगें उड़ती नजर आएंगी. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी पतंगबाजों की नजर रहेगी. बसपा पार्टी की प्रमुख मायावती और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पतंगों के पेंच लड़ाते नजर आएंगे. पतंगों पर छपी राजनेताओं की तस्वीर लोगों को खूब भा रही है. बाजारों में जमकर इनकी खरीददारी हो रही है.

गंगा दशहरा पर होगी पतंगबाजी.

जयसिंहपुरा में तैयार हो रही हैं पतंगें
मथुरा के वृंदावन रोड स्थित जयसिंहपुरा इलाके में रहने वाले स्व. रियाज अली का परिवार चार पीढ़ियों से पतंगें बनाने का काम करता आ रहा है. मथुरा से बनी हुई रंग-बिरंगी पतंग आस-पास के जिलों के साथ देश के कई राज्यों में सप्लाई की जाती है.

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात तक मथुरा से बनी हुई पतंगें जाती हैं. वहीं इस बार लोगों की डिमांड है कि पतंगें कुछ नए रूप में लाई जाएं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं की छपी हुई तस्वीर वाली पतंगें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.

PM मोदी की फोटो वाली पतंग की बढ़ी मांग.

प्रदेश में गंगा दशहरा, दिल्ली में 15 अगस्त और लखनऊ में मकर संक्रांति के मौके पर रंग-बिरंगी पतंग आसमान में उड़ाई जाती हैं.

यह भी पढ़ें-6-8 सप्ताह में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर : एम्स प्रमुख रणदीप गुलेरिया

पतंगों पर राजनेताओं की छपी तस्वीर
इस बार बाजार में राजनेताओं की छपी हुई पतंग की बिक्री जोरों पर है. पतंग लोगों को खूब पसंद आ रही है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो लगी पतंग लोगों को पसंद आ रही है.

आसमान में नजर आएंगे मोदी-योगी
गंगा दशहरा के पर्व पर प्रदेश में रंग-बिरंगी पतंगें उड़ती नजर आती हैं, लेकिन इस बार पतंगों में छपी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें आसमान में उड़ती नजर आएंगी.

2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए पतंगों पर छपी राजनेताओं की तस्वीर लोगों खूब पसंद आ रही है. हर बार कुछ नया करने की मांग आती थी. वीकेंड लॉकडाउन होने के कारण लोग गंगा दशहरा पर घरों की छत पर पतंग उड़ाते नजर आएंगे. इस बार रंग-बिरंगी पतंग के साथ कई अच्छी तरह की वैरायटी पतंगों में उपलब्ध है.
-शाकिर अली, दुकानदार

पिछली चार पीढ़ियों से हम पतंग बनाने का काम करते आ रहे हैं. मथुरा की बनी हुई पतंगें आस-पास के जिले और कई राज्यों में सप्लाई की जाती हैं. गंगा दशहरा पर पतंग की बिक्री खूब जोरों पर होती है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पतंग की मांग करते हैं.
-अशफाक अली, मालिक, पतंग कारखाना

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. पतंगों पर छपी राजनेताओं की तस्वीर खूब पसंद आ रही है. अपने लिए और अपने बेटे के लिए पतंगें खरीदी हैं. कल गंगा दशहरा पर पतंगें उड़ाई जाएंगी.
-मोहम्मद वकील, खरीददार

ABOUT THE AUTHOR

...view details