दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत- नेपाल बॉर्डर से पाकिस्तानी महिला और बेटा गिरफ्तार, SSB ने पकड़ा - किशनगंज न्यूज

Pakistani Citizens Arrested : बिहार के किशनगंज में एसएसबी जवानों ने एक महिला और बच्चे को पकड़ा है. बताया जाता है कि महिला नेपाल के रास्ते भारत में एंट्री कर रही थी. महिला के पास से पाकिस्तानी दस्तावेज बरामद हुए हैं. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर

Pakistani Citizens Arrested
Pakistani Citizens Arrested

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 3:05 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 5:01 PM IST

किशनगंज: भारत-नेपाल बार्डर पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने अवैध तरीके से भारत में एंट्री कर रही एक महिला और बच्चे को पकड़ा है. दोनों मां और बेटे हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों नेपाल बार्डर से किशनगंज के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. इस दौरान सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

किशनगंज से पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार :बताया जाता है कि बुधवार रात महिला और उसका बेटा दोनों भारत नेपाल सीमा से किशनगंज में घुसने की कोशिश कर रहे थे. सशस्त्र सीमा बल की 41वीं बटालियन के जवानों और वहां मौजूद पानी टंकी बीओपी के बीआईटी बीआईटी सुरक्षाकर्मियों ने जब दोनों से पूछताछ की और दोनों की जांच की, तो दोनों के पास पाकिस्तानी दस्तावेज बरामद हुए.

SSB जवानों ने पकड़ा : किशनगंज पुलिस ने बताया कि ''पाकिस्तानी महिला की गिरफ्तारी किशनगंज जिले के ठाकुरगंज से करीब 20 किलोमीटर दूर दार्जिलिंग जिले के पानी टंकी के पास से हुई है. जब एसएसबी जवानों ने महिला से बच्चे के बारे में पूछा तो उसने उसे अपना बेटा बताया.''

पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद, करांची का पता :दस्तावेज के मुताबिक, महिला की पहचान शाइस्ता हनीफ (62 साल) पति मोहम्मद हनीफ और बच्चे की पहचान आर्यन (11 साल) पिता मोहम्मद हनीफ के रूप में हुई है. दोनों गहनमार स्ट्रीट, सर्राफा बाजार, करांची, पाकिस्तान के रहने वाले हैं. महिला और बच्चे का पाकिस्तानी पासपोर्ट का नंबर AB6787504 और FMFM9991713 है.

भारत में एंट्री का क्या था मकसद? :एसएसबी सूत्रों की मानें तो उनके पास भारत में दाखिल होने का कोई वैध पेपर था. फिलहाल एसएसबी ने दोनों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. दोनों का भारत में एट्री का क्या मकसद था?. दोनो भारत में किससे मिलने जा रहे थे. यहां तक कैसे पहुंचे. अब स्थानीय पुलिस इन सवालों के जबाव दोनों से जानना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: बिहार के किशनगंज में पाकिस्तानी मूल की महिला गिरफ्तार, उत्तराखंड जेल में बितायी है 11 महीने

ये भी पढ़ें: Chinese Spy Arrested In Bihar: घुसपैठ की कोशिश कर रहा चीनी जासूस भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, SSB को दे रहा था 40 हजार की रिश्वत

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान मूल की अमेरिकन महिला के दो-दो नाम ने बढ़ायी पुलिस की उलझन, नेपाल कनेक्शन की हो रही जांच

ये भी पढ़ें: भारत-नेपाल बॉर्डर से पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार, ATS खंगाल रही मोबाइल कान्टेक्ट

Last Updated : Nov 16, 2023, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details