किशनगंज: भारत-नेपाल बार्डर पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने अवैध तरीके से भारत में एंट्री कर रही एक महिला और बच्चे को पकड़ा है. दोनों मां और बेटे हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों नेपाल बार्डर से किशनगंज के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. इस दौरान सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
किशनगंज से पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार :बताया जाता है कि बुधवार रात महिला और उसका बेटा दोनों भारत नेपाल सीमा से किशनगंज में घुसने की कोशिश कर रहे थे. सशस्त्र सीमा बल की 41वीं बटालियन के जवानों और वहां मौजूद पानी टंकी बीओपी के बीआईटी बीआईटी सुरक्षाकर्मियों ने जब दोनों से पूछताछ की और दोनों की जांच की, तो दोनों के पास पाकिस्तानी दस्तावेज बरामद हुए.
SSB जवानों ने पकड़ा : किशनगंज पुलिस ने बताया कि ''पाकिस्तानी महिला की गिरफ्तारी किशनगंज जिले के ठाकुरगंज से करीब 20 किलोमीटर दूर दार्जिलिंग जिले के पानी टंकी के पास से हुई है. जब एसएसबी जवानों ने महिला से बच्चे के बारे में पूछा तो उसने उसे अपना बेटा बताया.''
पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद, करांची का पता :दस्तावेज के मुताबिक, महिला की पहचान शाइस्ता हनीफ (62 साल) पति मोहम्मद हनीफ और बच्चे की पहचान आर्यन (11 साल) पिता मोहम्मद हनीफ के रूप में हुई है. दोनों गहनमार स्ट्रीट, सर्राफा बाजार, करांची, पाकिस्तान के रहने वाले हैं. महिला और बच्चे का पाकिस्तानी पासपोर्ट का नंबर AB6787504 और FMFM9991713 है.