दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर देंगे : जी किशन रेड्डी - तेलंगाना विधानसभा चुनाव

तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष और सांसद जी किशन रेड्डी ने कहा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिमंत बिस्वा सरमा पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी अगर सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदल देंगे." उन्होंने कहा कि जब मद्रास, कलकत्ता, बॉम्बे का नाम बदला जा सकता है, तो हैदराबाद का नाम क्यों नहीं. Hyderabad as Bhagyanagar, Telangana BJP, Telangana Election 2023, Telangana Assembly Polls, G Kishan Reddy

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Nov 27, 2023, 3:15 PM IST

हैदराबाद : केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदलकर ‘भाग्यनगर’ कर दिया जाएगा. रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "भाजपा सरकार तेलंगाना में सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदल दिया जाएगा. मैं पूछता हूं कि हैदर कौन है? क्या हैदर नाम की जरूरत है? हैदर कहां से आया? किसे हैदर की जरूरत है. भाजपा सत्ता में आई तो निश्चित रूप से हैदर नाम हटाकर शहर का नाम भाग्यनगर कर दिया जाएगा."

रेड्डी ने कहा कि मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई भाजपा ने नहीं बल्कि द्रमुक सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि जब मद्रास का नाम चेन्नई, बंबई का नाम मुंबई, कलकत्ता का नाम कोलकाता और राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने में क्या परेशानी है? उन्होंने कहा, "अगर भाजपा सत्ता में आई तो हम वो सारी चीजें बदल देंगे जिनसे गुलामी की मानसिकता झलकती है."

उन्होंने कहा कि भाजपा नाम बदलने के संबंध में विद्वानों की राय भी लेगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में अपनी चुनावी सभाओं में कहा है कि हैदराबाद का नाम भाग्यनगर और महबूबनगर का नाम पालामुरु कर देना चाहिए.

पढ़ें :BRS सरकार में तेलंगाना के गठन के उद्देश्य के साथ विश्वासघात किया गया : कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details