हैदराबाद : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार हैदराबाद को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की फिराक में है.
हैदराबाद : केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने किया ओवैसी के बयान का खंडन - kishan reddy
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान का खंडन किया है. दरअसल, औवेसी ने कहा था कि मोदी सरकार हैदराबाद को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की फिराक में है.
किशन रेड्डी
किशन रेड्डी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि हैदराबाद को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का कोई इरादा नहीं है. साथ ही उन्होंने ओवैसी के बयान को सरासर गलत बताया.
दरअसल ओवैसी ने कहा था कि भाजपा के नेतृत्व में वाली केंद्र सरकार हैदराबाद को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की फिराक में है. ओवैसी ने दावा किया था कि भविष्य में हैदराबाद केंद्र शासित प्रदेश बनेगा.