दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kisan Protest: किसानों ने निकाली बिजली की अंतिम यात्रा, सरकार व प्रशासन के खिलाफ दर्ज किया विरोध - गुजरात की खबरें

गुजरात में राजकोट के पास उपलेटा पंथक में किसानों को रात में बिजली मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने मांग की कि सरकार को रात के बजाय दिन में बिजली देनी चाहिए. किसानों का कहना है कि रात में बिजली मिलने से किसानों को सर्दी की रातों के समय काम करना पड़ रहा है. इसके साथ ही रात के समय जंगली जानवरों का भी डर बना रहता है.

Unique protest of farmers
किसानों का अनोखा प्रदर्शन

By

Published : Jan 27, 2023, 7:39 PM IST

राजकोट: गुजरात में राजकोट के उपलेटा पंथक में किसानों को रात के समय बिजली दी जाती है. जिसकी वजह से किसान रात के समय ठंड में खेत में काम करने को विवश हैं. दिन-ब-दिन बढ़ती ठंड के कारण किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ाके की ठंड में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां ठंड के मौसम में खेतों में काम करने के दौरान किसानों की मौत हो गई है.

किसानों का कहना है कि जिस तरह बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सर्कुलर बनाकर प्रशासन स्कूल के समय को 1 घंटा स्थगित कर सकता है, उसी तरह सरकार और प्रशासन को किसानों के बारे में भी सोचना चाहिए. ईटीवी भारत से बात करते हुए किसानों ने कहा कि अगर रात की जगह दिन में बिजली मिले तो किसानों की कई समस्याएं दूर हो जाएंगी. रात के समय खेतों में काम करने से जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है.

आगे किसानों ने कहा कि साथ ही ठंड के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं, जहां ठंड में काम करते हुए किसानों की मौत हुई है. उपलेता पंथक के किसानों ने बिजली की अंतिम यात्रा निकाली और अनोखे अंदाज में सरकार के समक्ष अपनी मांग रखी है. इस मोहल्ले के किसानों ने दिन में बिजली देने की मांग की है.

पढ़ें:Railway : भारत ने दौड़ाया दुनिया का सबसे शक्तिशाली रेल इंजन

इसके अलावा खेत में रात में बिजली देने के तरीके के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया. उपलेटा तालुका पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ने सरकार से मांग की कि सरकार को किसान और किसान परिवार की रक्षा करनी चाहिए. किसानों ने यहां मिलकर खेत के चारों ओर घुमकर बिजली कि अंतिम यात्रा निकाली. किसान इससे पहले इस बात को लेकर क्लेक्टर तक से बात कर चुके हैं, मगर कोई हल न मिलने पर किसानों ने इस तरह अपना विरोध दर्ज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details