मोगा: किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के नेतृत्व में रविवार को तीन घंटे तक पंजाब के मोगा में ट्रेनों को रोक लिया गया. इस बीच किसानों और मजदूरों ने केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मोगा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर धरने पर बैठे किसानों की एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए, राज्य नेता राणा रणबीर सिंह थट्ठा ने कहा कि '29 जनवरी, 2021 को भाजपा नेता प्रदीप खत्री और अमन द्वाल आरएस के गुंडों को दिल्ली ले गए.'
उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने पुलिस की मिलीभगत से तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए सिंघू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के मंच पर हमला कर दिया. दर्जनों किसानों को घायल कर दिया और महिलाओं के टेंटों के सामान को तोड़ दिया और धरने को नाकाम करने की कोशिश की. उसके बाद से केंद्र सरकार ने उक्त आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके चलते आज पंजाब में ट्रेनों को रोकना पड़ा.'
उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि हमले के दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए. नेताओं ने कहा कि अगर हमने पंजाब में 51 दिनों तक मांग की थी तो सजा पूरी कर चुके बंदी सिंहों को रिहा किया जाए. आज के रेल रोको आंदोलन में केंद्र और पंजाब सरकार से पुरजोर मांग है कि सरकार दोहरा मानदंड नहीं अपनाए और सिखों को समान नागरिक माने और अपनी सजा पूरी कर चुके बंदी सिंहों को तुरंत रिहा किया जाए और गुरु ग्रंथ साहब के अपमान और कोटकपुरा गोलीकांड के आरोपियों को सजा दी जाए.