दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली-एनसीआर में नहीं होगा चक्का जाम: संयुक्त किसान मोर्चा - किसान आंदोलन

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर इन दिनों सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा चाक-चौबंद कर दिया गया है. शनिवार को किसानों ने चक्का जाम की घोषणा की है, जिसको देखते हुए प्रशासन अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है.

no chakka jam in delhi and ncr
किसान मोर्चा ने जारी किया बयान

By

Published : Feb 5, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 9:30 PM IST

नई दिल्ली :तीन कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन को 72 दिन बीत चुके हैं. आंदोलनरत किसान और सरकार में सहमति नहीं बन पा रही है. इस सिलसिले में शनिवार को देशव्यापी चक्काजाम किया जा रहा है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में चक्काजाम नहीं किया जाएगा.

बता दें, संयुक्त किसान मोर्चा ने खुद इसकी पुष्टि की है. मोर्चे के नेता डॉ दर्शनपाल ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. किसान मोर्चे की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि दिल्ली में प्रवेश के लिये सभी सड़कें खुली रहेंगी, चूंकि दिल्ली से जुड़े महत्वपूर्ण बॉर्डर पहले ही धरनास्थल होने के कारण जाम किये जा चुके हैं इसलिये दिल्ली के अंदर किसान मोर्चा ने जाम लगाने की कोई योजना नहीं बनाई है.

इसके बावजूद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये हैं और सभी महत्वपूर्ण इलाकों में पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई है. बता दें, संयुक्त किसान मोर्चा के चक्का जाम का आवाह्न 3 घंटे के लिये ही किया गया है. जिसका निर्धारित समय 12 बजे से 3 बजे तक होगा. साथ ही किसान मोर्चा ने चक्का जाम में शामिल होने वाले सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की है.

चक्का जाम के दौरान इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, स्कूल बस आदि को नहीं रोका जाएगा. किसान नेताओं ने अपील की है कि चक्का जाम कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन में शामिल लोग प्रशासन से टकराव न करें और किसी के साथ भी जोर जबरदस्ती से बचें.

पढ़ें:किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेडिंग के सामने लगाए फूल के पौधे

ऐसा उम्मीद की जा रही है कि किसान मोर्चा द्वारा चक्का जाम के आवाह्न को शनिवार को भारी समर्थन मिल सकता है क्योंकि अब विपक्षी पार्टियां भी खुलकर इनके समर्थन में आ चुकी हैं. ऐसे में देश के सभी राज्यों में किसानो के चक्का जाम को विपक्षी पार्टियों का भी समर्थन होगा, जिसके बाद उनके कार्यकर्ता भी चक्का जाम में शामिल होंगे. वहीं, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 6 फरवरी को तीन घंटे लंबे राष्ट्रव्यापी चक्का जाम का समर्थन करेगी. कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के साथ अपनी प्रतिबद्धता और एकजुटता दिखाएंगे और किसानों को अपना समर्थन देंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता एम्बुलेंस, स्कूल बस, बुजुर्गों, रोगियों, महिलाओं और बच्चों का पूरा ध्यान रखेंगे कि वे इस विरोध से असुविधा का सामना न करें.

Last Updated : Feb 5, 2021, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details