नई दिल्ली:रामलीला मैदान में हो रहे प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों के किसान और मजदूर संगठन यहां एकत्रित हुए हैं. किसान सभा सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता बीते दिन दिल्ली पहुंच गए थे. वहीं इस महारैली में शामिल हो रहे संगठनों का कहना है कि मोदी सरकार की ओर से मजदूरों के श्रम कानूनों को समाप्त कर चार श्रम संहिताएं बनाई गई हैं, जो कि पूर्ण रूप से पूंजीपतियों व मालिकों के पक्ष में हैं. आज मजदूर वर्ग पर सरकार की ओर से लगातार हमला किया जा रहा है.
संगठन के झंडे और बैनर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी:दिल्ली के रामलीला मैदान पर जुटे किसान और मजदूर संगठनों में एक बड़ी संख्या में महिला किसान, मजदूर रामलीला मैदान में पहुंचे हैं. दिल्ली का रामलीला मैदान एक बार फिर खचाखच आंदोलनकारियों से भर चुका है. अलग-अलग राज्यों से किसान मजदूर संगठन के लोग यहां पर आए हुए हैं और अपने हाथों में अलग-अलग संगठन के झंडे और बैनर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं.
महारैली में महिला किसान और मजदूर बड़ी तादाद में शामिल:बता दें कि राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान पर बीते कुछ दिनों पहले ही बड़ी संख्या में संयुक्त किसान मोर्चा के लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था, लेकिन 5 अप्रैल को किसान मजदूर संगठन की तरफ से यहां पर दिल्ली के अलावा अलग-अलग राज्यों से महिला किसान और मजदूर काफी तादाद में खड़े हुए हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इनकी मांग है कि जो देहाती मजदूर हैं उनको न्यूनतम वेतन दिया जाए.
रैली को लेकर कई रूट डायवर्ट:रामलीला मैदान में एक बार फिर आयोजित की जा रही मजदूर किसान संघर्ष रैली शुरू हो गई है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही संयुक्त किसान मोर्चा की महारैली इस मैदान में आयोजित की गई थी, लेकिन बुधवार को रामलीला मैदान में मजदूर किसान संगठन रैली में बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों से किसान और मजदूर दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंच रहे किसान और मजदूर की रैली को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कई रूटों को डायवर्ट किया गया है और ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कई रास्ते बंद किए गए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार लोगों से यह भी अपील की गई है कि जो लोग पहाड़गंज चौक, केजी मार्ग, मिंटो रोड, बाराखंबा और जनपद की तरफ जा रहे हैं, वो इस रास्ते पर जाने से बचे, क्योंकि यहां पर जाम की समस्या रह सकती है. साथ ही जेएलएन मार्ग कमला मार्केट, और हमदर्द चौक, भूमिगत मार्ग , महाराजा रणजीत सिंह मार्ग , और अजमेरी गेट, दिल्ली गेट की तरफ जाने वाले रास्तों पर भी पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही रामलीला मैदान के आसपास भारी संख्या में अर्धसैनिक बल, दिल्ली पुलिस के जवान और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है, ताकि लोगों को असुविधा ना हो.