जयपुर : शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस के मौके पर राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्थित स्टेडियम में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत ने आंदोलन की रूपरेखा बताई.
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में किसान बड़ा आंदोलन करेंगे और अपनी फसल संसद पर बेचेंगे. इस मौके पर राकेश टिकैत ने राजाराम मील को भारतीय किसान यूनियन का प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया.
इससे पहले टिकैत सहित अन्य अतिथियों ने भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव, भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद 'रावण' और किसान नेता युद्धवीर सिंह, राजाराम मील, कॉमरेड अमराराम, नवीन पिलानिया, कांग्रेस नेता विद्याधर चौधरी सहित कई किसान नेता मौजूद रहे.
किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के लोगों और किसानों को जाति और धर्म में बांटने का काम किया है, लेकिन अब किसान बंटने वाला नहीं है. किसानों की मांगों को लेकर एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसके लिए सभी किसानों को एकजुट होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली पहुंचने के लिए किसानों को एक बार फिर बेरिकेड्स तोड़ने पड़ेंगे. किसान अपनी फसल विधानसभा, कलेक्ट्रेट और संसद पर बेचेंगे.