किसानों की महापंचायत में सुरक्षा नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को अब खापों का भी समर्थन मिल गया है. आज हरियाणा की विभिन्न खाप के लोग पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंच गए हैं. किसान नेता राकेश टिकैत भी अपने समर्थकों के साथ जंतर मंतर पर पहुंच गए हैं. महापंचायत में इस आंदोलन को लेकर अहम फैसला लिया जाएगा.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जंतर-मंतर आने वाले विपक्षी दलों के नेता बार-बार सभी खापों, किसान यूनियनों, सामाजिक संस्थाओं, अखाड़ों के कोच, पहलवान और खेल संस्थाओं से दिल्ली कूच करने की अपील कर रहे थे. इसी के मद्देनजर 7 मई को सर्व खाप महापंचायत होने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस महापंचायत में हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे. इसीलिए दिल्ली पुलिस के लिए रविवार को राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी.
महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस भी सतर्क
संभावना है कि आज जंतर मंतर पर होने वाली महापंचायत में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सभी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है. सभी डीसीपी अपने-अपने क्षेत्र में सावधानी बरत रहे हैं. सेंट्रल दिल्ली और जंतर-मंतर की ओर आने वाले मार्गों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने देश भर के लोगों से अपील की है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग जंतर-मंतर पहुंचे और पहलवानों का समर्थन करें.
ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: पहलवानों ने महापंचायत में पहुंचने वाले लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
बॉर्डर एरिया में पुलिसकर्मी की कड़ी निगरानी
दिल्ली पुलिस अधिकारियों को सभी बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर रखने और संदिग्ध लोगों एवं वाहनों की जांच के बाद ही उन्हें दिल्ली आने देने का निर्देश दिया गया है. टिकरी बॉर्डर के अलावा कालिंदी कुंज, आया नगर, डीएनडी और सिंघु बॉर्डर पर भी पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है. पुलिस को आशंका है कि धरने में शामिल होने के लिए यूपी, राजस्थान, हरियाणा पंजाब के लोग बड़ी संख्या में आ सकते हैं. गौरतलब है कि जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के साथ बुधवार रात मारपीट हुई थी, जिसके बाद जंतर-मंतर पर चल रहे धरना प्रदर्शन का रूप बदला सा नजर आने लगा है. बुधवार के बाद से यहां पर राजनीतिक दलों का आना जाना बढ़ा है.
ये भी पढ़ेंः Explainer : Covid-19 अब सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता का विषय नहीं, जानिए WHO ने क्या बताई वजह?
सिंघु बॉर्डर पर पुलिस मुस्तैद
पहलवानों के धरने में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसान भी पंजाब व हरियाणा से आ सकते हैं. इसके मद्देनजर सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई है. सिंघु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की जा रही है. साथ ही मिट्टी के बड़े-बड़े डंपर भी एहतियात के तौर पर रखे गए हैं. यदि अचानक से बॉर्डर को बंद करना पड़े तो उन डंपर को आगे लगाया जा सके और रास्ता बंद किया जा सके. बड़ी संख्या में ट्रैक्टर आदि आते हैं तो उस वक्त उन्हें रोकना पुलिस के लिए चुनौती होगा और उसी के मद्देनजर ये सब तैयारियां की जा रही है. यह काफी व्यस्त रोड है. यह नेशनल हाईवे नंबर 44 है जो दिल्ली को हरियाणा पंजाब हिमाचल और जम्मू कश्मीर से जोड़ता है.