दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Best village in Tourism : बंगाल का 'किरीटेश्वरी' देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव, सीएम ममता ने ट्वीट कर दी जानकारी - सीएम ममता ने ट्वीट कर दी जानकारी

पश्चिम बंगाल के किरीटेश्वरी गांव (Kiriteshwari village) को पर्यटन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ गांव चुना गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दुबई से सोशल मीडिया 'एक्स' के माध्यम से राज्य के लोगों के साथ यह खबर साझा की है.

Mamata Banerjee
ममता बनर्जी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 7:00 PM IST

कोलकाता: बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के किरीटेश्वरी गांव (Kiriteshwari village) को पर्यटन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ गांव चुना गया है (Best village in Tourism). पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस खबर की घोषणा की.

793 आवेदन आए :समीक्षा किए गए कुल 793 आवेदनों में से पश्चिम बंगाल के किरीटेश्वरी गांव को पर्यटन की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ चुना गया है. गांव को 27 सितंबर को भारत सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दुबई से सोशल मीडिया 'एक्स' के माध्यम से राज्य के लोगों के साथ यह खबर साझा की.

ममता ने किया ट्वीट :सोशल मीडिया एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक संदेश में उन्होंने लिखा, 'यह साझा करते हुए और घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में किरीटेश्वरी को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चुना गया है. चयन 31 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त 795 आवेदनों में से सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता, 2023 में हुआ है. पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार 27 सितंबर को नई दिल्ली में पुरस्कार प्रदान करेगी. मैं गांव के लोगों को बधाई देती हूं. जय बांग्ला!'

किरीटेश्वरी गांव

इससे पहले भी बंगाल को विभिन्न विषयों में देश में सर्वश्रेष्ठ चुना गया है. उस पहलू से देखें तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और उपलब्धि हासिल हुई है. सत्ता में आने के बाद से सरकार ने राज्य में पर्यटन पर अधिक ध्यान दिया है. राज्य सरकार की कार्रवाई रंग लाती दिख रही है.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में निवेश आकर्षित करने के लिए अपनी विदेश यात्रा पर रविवार को पहुंचते ही ममता बनर्जी ने बंगाल को वैश्विक पर्यटन स्थल बनाने की अपील की थी. मुख्यमंत्री इस बात पर भी प्रकाश डालती दिखीं कि कैसे बीरभूम के शांतिनिकेतन को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ें

Mamata leaves for Spain : स्पेन और दुबई के 11 दिवसीय विदेशी दौरे पर रवाना हुईं ममता बनर्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details