दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिकायत लेकर दिल्ली पहुंचे सोमैया, मुंबई में शिवसेना के पूर्व मेयर गिरफ्तार, मिली जमानत - भाजपा नेता सोमैया की कार पर हमला

भाजपा नेता सोमैया की कार पर हमले (BJP leader Somaiya's car attacked) के आरोप में मुंबई के पूर्व मेयर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि बाद में शिवसेना नेता को जमानत मिल गई.

Kirit
Kirit

By

Published : Apr 25, 2022, 9:20 PM IST

मुंबई:मुंबई पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया की कार पर पिछले हफ्ते हुए कथित हमले के सिलसिले में शहर के पूर्व मेयर विश्वनाथ महादेश्वर सहित शिवसेना के चार सदस्यों को सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि शिवसेना नेता को जमानत भी मिल गई है. खार थाना के अधिकारी के मुताबिक महादेश्वर के अलावा शिवसेना के पूर्व पार्षद हाजी हलीम खान और पार्टी कार्यकर्ता दिनेश कुणाल को भी गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा कि उन लोगों पर बलवा करने का आरोप लगाया गया है क्योंकि उन्होंने सोमैया की कार पर कथित रूप से पत्थर फेंके थे. अधिकारी ने बताया कि निर्दलीय लोकसभा सदस्य नवनीत राणा और उनके विधायक-पति रवि राणा द्वारा उपनगरीय बांद्रा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किए जाने के बीच पिछले शनिवार को भाजपा नेता की कार पर कथित रूप से हमला किया गया था.

बाद में राणा दंपति ने अपना आह्वान वापस ले लिया और उन्हें पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था. महादेश्वर ने कहा कि पूर्व पार्षद हलीम और कुणाल सहित हम चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन हमें नहीं पता कि भादंसं की किन धाराओं के तहत हमें गिरफ्तार किया गया है और क्या वे जमानती हैं या गैर-जमानती. हम (खार) थाने में हैं.

यह भी पढ़ें- हनुमान चालीसा विवाद : HC से राणा दंपती को नहीं मिली राहत, लोकसभा सचिवालय ने मांगा जवाब

घटना के संबंध में बांद्रा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी और रविवार की सुबह मामला खार थाने में स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि घटना उसके क्षेत्र में हुई थी. अधिकारी ने कहा कि सोमैया की कार भी आगे की जांच के लिए खार पुलिस को सौंप दी गई है. भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की और उनसे सोमैया पर कथित हमले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने तथा उनकी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का अनुरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details