ईटानगर : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को अरूणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान की शुरूआत की. यह नदी 'राफ्टिंग' अभियान और जनसंपर्क कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य 'नदी के साथ जीने' की अवधारणा को लोकप्रिय करने के लिए युवाओं एवं छात्रों से संपर्क साधना है.
रिजिजू ने ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान शुरू किया - केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान की शुरूआत की है. कार्यक्रम के तहत समूचे (नदी) मार्ग में नदी जल गुणवत्ता, गाद, तटों के कटाव और मछलियों के बारे में आंकड़े एकत्र करने का कार्य किया जाएगा.
खेल एवं युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री ने गेलिंग में मयूम झूला पुल से हरी झंडी दिखा कर अभियान दल को रवाना किया. अरूणाचल प्रदेश और असम की सरकारों तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के सहयोग से केंद्र के जल शक्ति मंत्रालय के तहत ब्रह्मपुत्र बोर्ड द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम के तहत समूचे (नदी) मार्ग में नदी जल गुणवत्ता, गाद, तटों के कटाव और मछलियों के बारे में आंकड़े एकत्र करने का कार्य किया जाएगा. राफ्टिंग अभियान दो हिस्सों में होगा और करीब 900 किमी की दूरी तय की जाएगी. पासीघाट से असम के धेमाजी जिले में प्रवेश करने के बाद, असम में ब्रह्मपुत्र नदी के हिस्से में यह शुरू होगा, जो भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मनकछार जिले के असामेरालगा में संपन्न होगा.