दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनसीबी गवाह गोसावी को धोखाधड़ी के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पुणे की अदालत ने फरसखाना पुलिस स्टेशन में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में आरोपी और मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के गवाह किरण गोसावी को धोखाधड़ी के मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

किरण गोसावी
किरण गोसावी

By

Published : Nov 9, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 7:08 PM IST

पुणे:महाराष्ट्र की एक अदालत ने 2018 के एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किरण गोसावी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गोसावी स्वापक नियंत्रक ब्यूरो (एनसीबी) का गवाह है. लोक अभियोजक वर्षा असलेकर ने कहा कि गोसावी को पुणे शहर के फरसखाना थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

आरोपी के अनुसार गोसावी ने 2018 में मलेशिया में होटल उद्योग में नौकरी का वादा कर चिन्मय देशमुख नामक एक व्यक्ति के साथ 3.09 लाख रुपये की ठगी की थी. गोसावी के खिलाफ शहर के छावनी और वानवाडी थाने में भी धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज हैं.

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कदम ने कहा कि इस बीच छावनी थाना के अधिकारियों ने गोसावी को हिरासत में दिए जाने का अनुरोध करते हुए अदालत के समक्ष एक आवेदन दिया है. जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. कदम ने कहा कि गोसावी को जेल से हिरासत में लेने के लिए वे बुधवार तक प्रक्रिया शुरू कर देंगे.

ये भी पढे़ं:आर्यन खान ने जेल में साथी कैदियों से किया ये वादा, 24 घंटे के अंदर उठाया ये कदम

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ गोसावी की तस्वीरें और वीडियो 2 अक्टूबर को मुंबई तट पर क्रूज जहाज पर एनसीबी द्वारा छापेमारी के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे.

ये भी पढ़ें:सुहाना खान ने Halloween Party में मनाया भाई आर्यन खान की रिहाई का जश्न, तस्वीरें वायरल

(इनपुट-भाषा)

Last Updated : Nov 9, 2021, 7:08 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details